
बोकारो में महिला थानेदार के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आया है।
पेयजल आपूर्ति बहाल करने में लगे बीएसएल कर्मियों से उलझे लोगों ने सिटी थानेदार इंस्पेक्टर दुलर चौड़े पर भी जानलेवा हमला कर हाथ तोड़ दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर के साथ विवाद सुलझाने गई पुलिस फोर्स में शामिल जवान भी हमले में जख्मी हुए हैं। घायल इंस्पेक्टर की शिकायत पर एसटी/एससी एक्ट के तहत जानलेवा हमले व सरकारी काम में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में गीता देवी, राजू ठाकुर, अजीत ठाकुर, रवि ठाकुर, पुष्पा देवी, मीरा कुमारी, अंजलि कुमारी को आरोपी बनाया गया है।
केस दर्ज करने के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अजीत ठाकुर फरार चल रहा है। सिटी इंस्पेक्टर दुलर चौड़े ने बताया कि बीएसएल कर्मी सेक्टर तीन में जलापूर्ति बहाल करने गए थे। इस बीच आवास संख्या 569 पर अवैध कब्जा कर रह रहे आरोपी उनसे उलझ गए।
सूचना पर वह पुलिस टीम को लेकर जैसे ही पहुंचीं, महिला आरोपियों ने बाल पकड़ पटक दिया। पुरुष आरोपियों ने लाठी-डंडे व लात घूसा से मारकर हाथ तोड़ दिया।
बोकारो
बड़ी खबर : झारखंड सरकार के पुरानी पेंशन के लिए अंडरटेकिंग पर हाइकोर्ट में हुई सुनवाई , डेट बढ़ाने का निर्देश
इसे भी पढें : JAC मैट्रिक_इंटर छात्रों के लिए खुशखबरी , स्टेट टॉप करने पर नगद राशि के साथ लैपटॉप और मोबाइल भी , सरकार का बड़ा एलान