
प्रखण्ड के चोरदाहा, झापा, दैहर, दादपुर, चैय, बेला, चैथी आदि पंचायतों में पूर्व विधायक ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
चौपारण : भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर चौपारण भाजपा द्वारा आगामी 9 नवम्बर को प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया।
प्रखण्ड व अंचल कार्यालय में कमीशनखोरी चरम पर
इस दौरान पूर्व विधायक ने चोरदाहा, दैहर, झापा, दादपुर, चैयकलां, यवनपुर, बेला, चैथी आदि पंचायतों के दर्जनों गाँव मे पहुँच कर लोगों से आगामी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार व्याप्त भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रखण्ड व अंचल कार्यालय में कमीशनखोरी चरम पर है।
पूर्व विधायक ने कहा कि हम जहां भी जा रहे है, राज्य सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रखण्ड मुख्यालय में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुँच कर सरकार का आँख खोलने का कार्य करें।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, सुखदेव पासवान, भाजपा नेता रामस्वरूप पासवान, मुखिया अर्चना हेबरम, गंदौरी दाँगी, महामंत्री रामाशीष सिंह, राजकुमार यादव, सियाराम सिंह, सतेंद्र सिंह, प्रमेश्वर यादव, कृष्णा पासवान, सुखदेव साव, सुरेंद्र पांडेय, रामेशर रविदास, रामबृक्ष यादव, मुकेश राणा, अर्जुन सिंह, सचित सिंह, सुखदेव दाँगी, देवकुमार दाँगी, राहुल राणा, मुकेश कुशवाहा, मुकेश दाँगी, अशोक दाँगी, राजेन्द्र भगत, युगल चौधरी, गणेश भुइयाँ, भुनेश्वर प्रजापति, आजय रविदास, शम्भू दाँगी, अवध दाँगी, सुरेश दाँगी, केदार यादव, अशोक यादव, रामबृक्ष भुइयाँ, भोला भुइयाँ, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।