
पलामू: बेटे के मौत का बदला लेने के लिए स्कूल संचालक अनिल कुमार सिंह पर फायरिंग कर दी गई।
बता दें कि यह मामला पलामू के रेहला थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तार लोगों में दो नाबालिग भी शामिल शामिल है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 हथियार भी बरामद किया है।
स्कूल के बस से बेटे की हुई थी मौत
मामले को लेकर गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि पकड़े गये आरोपियों में से एक आरोपी के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यह सड़क हादसा स्कूल बस के द्वारा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने स्कूल संचालक को गोली मारी थी।
बता दें यह घटना बीते 30 अक्टूबर को छठ के दिन की है। बता दें कि स्कूल संचालक अनिल कुमार सिंह गढ़वा के बेलचंपा के रहने वाले हैं।
बड़ी खबर : शिक्षा को लेकर सरकार गम्भीर , सीएम हेमन्त सोरेन ने एक बार फिर किया एलान
बड़ी खबर : स्कूल संचालक को गढ़वा के अपराधियों ने मारी गोली , छठ घाट से लौट रहे थे घर