
दुमका: बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के बेरमो से लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका तक आज शनिवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही। आयकर विभाग की टीम की छापेमारी विधायक अनूप सिंह के आवास के साथ-साथ कोयला व्यवसायी अजय सिंह और दुमका में ठेकेदार सह नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल के घर पर जारी है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को सुबह लगभग 7 बजे ही विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवासीय परिसर में आयकर विभाग की कुल 9 गाड़ियों से टीम पहुंची थी। इस टीम में रांची, धनबाद व जमशेदपुर के करीब तीन दर्जन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। इसमें से कई 5 अधिकारियों ने पास स्थित कोयला व्यवसायी अजय सिंह के घर पर और और शेष ने विधायक के आवास में प्रवेश कर छापेमारी आरंभ की थी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों को घर से आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
कुमार गौरव की आउटसोर्सिंग कंपनी के खंगाले जा रहे कागजात
सूत्रों के अनुसार आज शनिवार को विधायक अनूप सिंह से संबंधित कागजात को आयकर विभाग की टीम की ओर से खंगाला गया। साथ ही कुमार गौरव की आउटसोर्सिंग कंपनी के कागजात भी खंगाले जा रहे है। मौके पर आयकर की टीम जेवरात व अन्य घरेलू संसाधनों सहित चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा भी विस्तार से ले रही है।
कोयला व्यवसायी अजय सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में रेड शुरू
बता दें कि बेरमो के कोयला व्यवसायी अजय सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में भी शनिवार को आयकर टीम की रेड शुरू हो गई। शुक्रवार को जब आयकर विभाग की टीम ने उनके आवास में दबिश दी थी, तब वह बिहार के गया स्थित अपने पैतृक गांव में पूरे परिवार के साथ गये हुए थे, इसलिए उनके आवास के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। लेकिन आज शनिवार को जब अजय सिंह गया से यहां पहुंचे, तब उनके आवास में भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी।
आयकर की टीम में शामिल लगभग एक दर्जन अधिकारी उनके आवास में कोयला व्यवसाय से संबंधित कागजात खंगाल रहे है। साथ ही जेवरात, घरेलू संसाधनों व अन्य चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा एकत्रित कर रहे हैं। बता दें कि टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के उपनिदेशक आशीष कुमार कर रहे हैं।
बड़ी खबर : शिक्षा को लेकर सरकार गम्भीर , सीएम हेमन्त सोरेन ने एक बार फिर किया एलान