
सर्टिफिकेट जांच : रांची जिला सहित राज्य के विभिन्न जिलों के सहायक अध्यापकों का रांची यूनिवर्सिटी से संबंधित शैक्षणिक व शिक्षक प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र का सत्यापन हेतु जिला के द्वारा रांची विश्वविद्यालय को ड्राफ्ट सहित प्रमाण पत्र भेजने के बावजूद सत्यापन का कार्य धीमी गति से हो रहा है जिसके समाधान के लिए आज दिनांक 05/11/2022 को सहायक अध्यापक संघ जिला कमेटी रांची का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मो.शकील के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा एवं परीक्षा नियंत्रक से मिलकर अति शीघ्र सहायक अध्यापकों का प्रमाण पत्र जांच कर जांच रिपोर्ट जिला भेजने के लिए आग्रह किया।
ज्ञात हो कि राज्य के विभिन्न जिले के सहायक अध्यापकों का स्नातक एवं शिक्षक प्रशिक्षण से संबंधित सर्टिफिकेट का जांच रांची यूनिवर्सिटी से होना है वह जांच बिल्कुल यूनिवर्सिटी के द्वारा ना के बराबर किया जा रहा है।
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक से मिलकर झारखंड के सहायक अध्यापकों को सर्टिफिकेट जांच नहीं होने के कारण उत्पन्न समस्या से अवगत कराया गया एवम सर्टिफिकेट जांच पूर्ण नहीं होने से आकलन फॉर्म भरने में आ रही परेशानी से भी उनको अवगत कराया गया।
कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराया की आप लोगों ने मामला संज्ञान में दिया है निश्चित रूप से सोमवार को सर्टिफिकेट जांच के लिए एक कमेटी का निर्माण कर देता हूं और आप लोगों के सर्टिफिकेट जांच की गति को तेजी प्रदान करता हूं।
वीसी ने किया आश्वस्त , होगा कमिटी गठित
साथियों रांची यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच की स्थिति दयनीय थी जिसके कारण 6 to 8 में बहाल सहायक अध्यापक आकलन फॉर्म भर नहीं पा रहे हैं उनका आकलन फॉर्म खुल नहीं रहा है,अतः मैं आप सभी को आश्वस्त कराता हूं कि अगले सप्ताह से सर्टिफिकेट जांच में तेजी जरूर आएगी।
आज रांची यूनिवर्सिटी में वीसी एवं परीक्षा नियंत्रक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मेरे साथ जिला संरक्षक मसूद आलम एवं जिला कोषाध्यक्ष राजन उरांव उपस्थित थे।
बड़ी खबर : सरकारी स्कूलों में जीवनी पढ़ाने को लेकर शिक्षा मंत्री ने एकेडमिक कमेटी के गठन को दी स्वीकृति