रजिस्ट्री में बड़े अफसरों की भूमिका का सब रजिस्ट्रार ने किया खुलासा

Join Us On

रजिस्ट्री में बड़े अफसरों की भूमिका का सब रजिस्ट्रार ने किया खुलासा

ईडी की कार्रवाई से रांची में रियल स्टेट के कारोबारियों में हड़कंप मच सकता है।

ईडी ने पहले ही दिन की छापेमारी में वैसे सरकारी अफसरों के बारे में कई साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी मिलीभगत रियल स्टेट के कारोबार में रही है।

सेना की 4.55 एकड़ जमीन की खरीद में फर्जीवाड़े के केस के जरिए मनी लाउंड्रिंग की जांच कर रही ईडी को बंडू इलाके में एक ही दिन में 1457 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े साक्ष्य मिले हैं।

सेना की जमीन से जुड़े मामले में रांची के पूर्व सब रजिस्ट्रार घासीराम पिंगुआ ने पूछताछ में बड़े अधिकारियों की भूमिका बतायी है। पिंगुआ ने बताया है कि रांची जिला में तैनात एक बड़े अफसर के कहने पर जमीन की रजिस्ट्री की गई थी।

मामले में ईडी अब आगे की जांच करेगी। एक ही रात में वन भूमि व गैरमजरुआ जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज भी ईडी को मिले हैं।


ईडी की टीम ने कोलकाता के साल्ट लेक में अमित अग्रवाल के घर में छानबीन की। वहां टीम ने पारिवारिक सदस्यों और नौकरों के साथ-साथ दफ्तर में काम करने वाली कर्मियों से भी लंबी पूछताछ की।

ईडी इस मामले में रांची जेल में बंद अमित अग्रवाल को भी आगे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।

बड़ी ख़बर : पलामू पर मुख्यमंत्री मेहरबान : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से की बड़ी घोषणा

Leave a Comment