
बरकट्ठा : इश्क जब परवान चढ़ता है तो प्रेमी जोड़ा के लिए सबकुछ जायज हो जाता है। वह न ऊंच नीच, समाज, परिवार की चिंता प्रेमी प्रेमिका को नहीं होती।
वह केवल एक दूजे के होने को लेकर सभी बाधाओं को पार करने का माद्दा रखते हुए बंधन में बंधने की बात सोंचते हैं। ऐसा ही कुछ प्रखंड के बेडोकला पंचायत के केंदुवा गांव के प्रेमी और प्रेमिका ने बिना लग्न, मुहूर्त के सूर्यकुंडधाम में शुक्रवार को शादी रचायी।
प्रेमी जोड़े के जिद्द के आगे झुके परिजन, दोनों एक ही गांव के
ग्रामीणों के मुताबिक प्रेमी प्रेमिका एक ही गांव टोले की है। दोनों का प्यार महीनों से चल रहा था। दोनों के परिवार प्रेमी जोड़े को समझाने बुझाने में असफल रहे। प्रेमी सुरेंद्र राणा पिता शिवलाल राणा गांव के एक लड़की से प्रेम कर लिया। उसने साथ जीने मरने की कसमें खाई।
दोनों के जिद को देखते हुए ग्रामीण और परिजनों के मौजूदगी में शुक्रवार को सूर्यकुंडधाम बरकट्ठा मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह कर लिया।