केंद्र सरकार के कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला : किसानों को इस चीज पर मिलेगा रिकॉर्ड सब्सिडी

Join Us On

केंद्र सरकार के कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला : किसानों को इस चीज पर मिलेगा रिकॉर्ड सब्सिडी

केंद्र सरकार ने रबी फसलों के दौरान इस्तेमाल होने वाली खाद पर रिकॉर्ड सब्सिडी देने का ऐलान किया है। कैबिनेट ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी।

रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही यानी रबी सत्र में किसानों को फास्फोरस और पोटाश के लिए 51,875 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि रबी और खरीफ फसलों के लिए इस साल खाद पर कुल 2.25 लाख करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी। यह अब तक की सबसे ज्यादा है। पिछले साल ये 1.65 लाख करोड़ रुपये थी।

अब इतनी मिलेगी सब्सिडी , खाद के दाम भी नहीं बढ़ेगी : केंद्र सरकार

मंडाविया ने बताया कि नाइट्रोजन के लिए 98.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फास्फोरस के लिए 66.93 रुपये, पोटाश के लिए 23.65 रुपये और सल्फर के लिए 6.12 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी को मंजूरी दी गई है। सब्सिडी बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि किसानों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। खाद के दाम नहीं बढ़ेंगे।

उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2025 के अंत तक आयात की जरूरत खत्म हो जाएगी।
एथनॉल की कीमत बढ़ाई

सरकार ने पेट्रोल में मिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एथनॉल की कीमतों में वृद्धि की है। अगले साल से पेट्रोल में 12 फीसदी मिश्रण का लक्ष्य तय किया गया है। एथनॉल मिश्रण से 40 हजार करोड़ की बचत हुई है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि गन्ने के रस से बनने वाले एथनॉल के दाम 63.45 से बढ़ाकर 65.50 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

बड़ी खबर : T20 वर्ल्डकप में चयनित झारखंड के लाल सुजीत का चमका किस्मत , मुख्यमंत्री ने कर दिया बड़ा एलान

केंद्र सरकार

Leave a Comment