शिक्षक संघ ने चार सूत्री मांगों को लेकर बड़ी रणनीति बनाई है। बतादें कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग की एक बैठक ऑनलाइन मोड में सोमवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा की गई।

चार सूत्री मांगों को लेकर बनी रणनीति
ऑनलाइन बैठक में राज्य संघ के आह्वान पर अपनी 4 सूत्री मांगों यथा,
1: छठे पुनरीक्षित वेतनमान की विसंगति दूर की जाय,
,2: झारखंड के शिक्षकों को एमएसीपी न्यूनतम वृतिक उन्नयन दी जाए ,
3: अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया सरल किया जाए,
4: गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए।
4 एवं 5 नवंबर को काला फीता लगाकर विद्यालयों में करेंगे विरोध प्रदर्शन
उपरोक्त मांगों के समर्थन में जिले के सभी शिक्षकों द्वारा 4 एवं 5 नवंबर को काला फीता लगाकर विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। वहीं 7 से 12 नवंबर 2022 को अपने क्षेत्र के माननीय सांसद एवं विधायकों को संबंधित ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराते हुए उनका सहयोग प्राप्त करने का निर्णय हुआ । अंत में 19 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री झारखंड का घेराव किया जाएगा। इन विषयों पर गहन विचार विमर्श करते हुए एकजुटता का परिचय देने का संकल्प लिया गया।
लेशन प्लान पर भी उठी ये बात
इस वर्चुअल बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया एवं अपने विचार रखें।संबधित कार्यों को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष/सचिव को, जिला अध्यक्ष द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया।
गैर शैक्षणिक कार्यों के संबंध में अख्तरी खातुन,विनोद रंजन, चिंतामणि द्वारा जोरदार तरीके से विरोध किया गया। । संजय चंद द्वारा सुझाव दिया गया कि इन गैर शैक्षणिक कार्यों को लेशन प्लान में लिखा जाने से संबधित ज्ञापन जिला एवं प्रखंड स्तर पर दिया जाए। महेंद्र कुमार ने इसे दैनिक पाठ चर्या में लिखने का सुझाव दिया।
बरकट्ठा के शशि भूषण ने गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार राज्य संघ द्वारा करने का सुझाव दिया। गैर शैक्षणिक कार्यों को लेसन प्लान या दैनिक पाठ्यचर्या में शामिल करने के विचार को राज्य कमेटी के पास भेजने पर अध्यक्ष महोदय ने सहमति जताई।
इन बातों पर भी आया सुझाव
चिंतामणि ने स्थानांतरण एवं रेशनालाइजेसन पर चर्चा की ।रंजीत वर्मा ने इस आंदोलन को और भी धारदार बनाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग का सुझाव दिया ,जिस पर अध्यक्ष महोदय ने जल्द ही एक कमेटी बनाने पर सहमति जताई ।
वरिष्ठ सदस्य जनार्दन वर्मा, जावेद अहमद ने सभी सदस्यों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। जिला अध्यक्ष ने सेवा संपुष्टि पर अपने विचार रखते हुए बताया कि बचे हुए प्रखंडों का सेवा संपुष्टि का फाइल तैयार किया जा चुका है जल्द ही इस पर निर्णय कार्यालय द्वारा लिया जाएगा।
इस बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव के अतिरिक्त, युगल ठाकुर, संतोष चौधरी, टी एन वर्मा ,मोहन राम, अयोध्या प्रसाद ,मथुरा प्रसाद, संतोष कुमार ,मोहम्मद मिनहाज मोहम्मद शाबान, रविशंकर, चेत
लाल राम ,अवधेश कुमार, रामदुलार राम ,राजेश सिंह, गोपाल राम ,जमुना साव कैसर आलम ,कमलेश कमल ,सुरेंद्र कुमार दास, मनोज उपाध्याय, रवि किशोर आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढें : शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद आज से होगा सरकारी स्कूलो का निरीक्षण , खामियां मिलने पर कार्रवाई तय