शिक्षा सचिव के रवि ने दो स्कूलों के निरीक्षण में खुली ब्यवस्था की पोल, फिर सचिव ने किया कुछ ऐसा

Join Us On

शिक्षा सचिव के रवि ने दो स्कूलों के निरीक्षण में खुली ब्यवस्था की पोल, फिर सचिव ने किया कुछ ऐसा

जमशेदपुर : झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि ने जमशेदपुर के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने दो विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किए।

उन्होंने गोलमुरी स्थित माइकल जॉन उच्च विद्यालय व साकची स्थित काशीडीह मीडिल स्कूल का औचक निरीक्षण किए । सचिव के रवि ने दोनों ही विद्यालयों में बच्चों के साथ सीधा संवाद भी किया। बच्चों का टेस्ट भी लिया। गणित के टेस्ट में एक बच्ची के अलावा किसी भी अन्य विद्यार्थीयों को 30 अंक से ज्यादा अंक प्राप्त नहीं हुए।

बच्चों से खेलकूद की गतिविधियों के बारे में भी उन्होंने जानकारी लिया। इस दौरान बच्चों से कई खेल का आयोजन स्कूलों में न होने की भी बात सामने आई।

इस दौरान उन्होंने स्कूलों में कई कमियां पाया। इस दौरान विद्यालयों में पठन पाठन वस्तुस्थिति व कुब्यवस्था की पोल खुल गई।

पत्रकारों से शिक्षा सचिव ने खुल कर की


पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि अभी भी उम्मीद के अनुसार शैक्षणिक व्यवस्था यहां ठीक नहीं है। सरकारी स्कूलों में अभी भी बहुत सुधार की आवश्यकता है। बच्चों को होमवर्क भी नहीं मिल रहा है शिक्षक भी लेशन प्लान नहीं तैयार कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षक को संवेदनशील होकर काम करना होगा। क्योंकि सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चे पढ़ते हैं फिर भी उन्हें एमडीएम में अंडा तक नहीं दी जा रही है।सिलेबस के अनुसार पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जब शहरी क्षेत्र के स्कूलों का यह आलम है तो अन्य स्कूलों का क्या होगा यह भी सोचकर ही डर लग रहा है।

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस पर तत्काल आवश्यक सुधार करने का निर्देश दी है।

इसे भी पढें : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि ने जारी की नया आदेश,शिक्षकों में खलबली मचना शुरू

Leave a Comment