
चौपारण : बीईईओ राकेश कुमार ने चौपारण भाग दो के दर्जनों विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान प्रोजेक्ट प्लस दो उच्च विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय रामपुर, प्राथमिक विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय हपवा, मध्य विद्यालय पेटुला आदि स्कूलों का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए।
बीईईओ ने पेटुला में मध्यान भोजन में गुणवत्ता लाने की बात कही। प्रोजेक्ट प्लस दो उच्च विद्यालय में एक शिक्षक बिना बताए अनुपस्थित पाये गए जिन्हें स्पस्टीकरण की बात कही।
स्कूल में चल रहे मरम्मति कार्य को लेकर बीईईओ ने संवेदक से टेलीफिनिक बात कर जल्द मरम्मती कार्य पूर्ण करने को कहा। स्कूलों में बीईईओ ने शिक्षको द्वारा प्रतिपूर्ति राशि का वितरण पंजी, ज्ञान सेतु का किताब वितरण, एमडीएम का नियमित संचालन आदि का गहनता पूर्वक जाँच किया।
बीईईओने मध्य विद्यालय रामपुर व पेटुला में शिक्षक बन बच्चो का क्लास भी ली। बच्चो से सवाल जवाब कर शिक्षको को बेहतर शिक्षा देने की बात कही।