शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद आज से होगा सरकारी स्कूलो का निरीक्षण , खामियां मिलने पर कार्रवाई तय

Join Us On

शिक्षा सचिव के निर्देश के बाद आज से होगा सरकारी स्कूलो का निरीक्षण , खामियां मिलने पर कार्रवाई तय

दीपावली व छठ पूजा के लम्बे अवकाश के बाद झारखंड हाई कोर्ट सहित सभी सरकारी कार्यालय मंगलवार से खुल जाएंगे। विधानसभा सचिवालय, झारखंड सचिवालय और अन्य दफ्तर में मंगलवार से काम होगा। वहीं सिविल कोर्ट दुर्गा पूजा, दीपावली के बाद अब मंगलवार को खुल रहा है।

बतादें कि सिविल कोर्ट में एक से 31 अक्टूबर तक वार्षिक अवकाश था। फिर इस समय वेकेशन कोर्ट में जमानत याचिका और अग्रिम जमानत याचिका के साथ अत्यंत आवश्यक मामलों की सुनवाई हुई।

शिक्षा विभाग इन दो योजनाओं की करेंगे समीक्षा

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारी एकबार पुनः कोरोना काल के बाद समग्र शिक्षा अभियान और पीएम पोषण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) का संयुक्त निरीक्षण आज से करेंगे। विभाग के सचिव के. रविकुमार ने इसके लिए विभाग के साथ ही झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारियों को भी जिला आवंटित कर जिम्मेदारी सौंपी है।

शिक्षा सचिव ने बताया कि कोरोना के पूर्व दोनों योजना का संयुक्त निरीक्षण किया जाता था। उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को एक बार पुनः से जिलों का भ्रमण कर दोनों योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दी है।

ये अधिकारी इन जिलों में करेंगे जांच

सभी जिलों में अलग अलग अधिकारी जांच करने जाएंगे। जिनमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार और राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के साथ ही विभाग के संयुक्त सचिव स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हरहेंगें। तीनों निदेशकों को क्रमश: खूंटी, रामगढ़ और रांची जिला में जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं शिक्षा सचिव ने भी स्वयं जिलों का दौरा करने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों शिक्षा सचिव ने रांची के दो स्कूलों का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्हें कई कमियां भी मिली थीं। दोनों स्कूलों में पाठ्य योजना के मुताबिक पढ़ाई नहीं हो रही थी। उन्होंने राज्य के सभी स्कूलों को 15 नवंबर तक सभी कमियों को दूर करने और लेशन प्लान तैयार कर बच्चो को पढ़ाने का निर्देश दिया है।

बड़ी खबर : सरकारी स्कूलों के बच्चों को क़्वालिटी एजुकेशन देने के लिए झारखंड सरकार ने बनाया मास्टर प्लान , शिक्षकों को दस महीना का प्रशिक्षण

Leave a Comment