
शिक्षा, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतन, राशन, विभिन्न पेंशन, आवास, स्वास्थ्य पर सरकार आपके द्वार के दूसरे चरण पर जोर
दिनांक – 02.11.2022 (बुधवार) को गुड़ाबान्दा प्रखण्ड अंतर्गत सिंहपुरा पंचायत जनता दरबार का आयोजन किया जाना है
वहीं दिनांक – 03.11.2022 (गुरुवार) को घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत झांटीझरना पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है
दिनांक – 02.11.2022 (बुधवार) को गुड़ाबान्दा प्रखण्ड अंतर्गत सिंहपुरा पंचायत एवं दिनांक – 03.11.2022 (गुरुवार) को घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत झांटीझरना पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है।
जिसमें माननीय सांसद, जमशेदपुर लोकसभा, माननीय विधायक, बहरागोड़ा / घाटशिला विधानसभा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण जनों के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने यथा – स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतन, राशन, विभिन्न पेंशन, आवास, बैंक ऋण, के०सी०सी०, पी0एम0 किसान योजना (E-KYC), भूमि संबंधी वाद, म्यूटेशन वाद, मनरेगा, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक संबंधी, बिजली, पेयजल, मुकदमा संबंधी, यू०आई०डी०, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय, कल्याण, कृषि संबंधी, जे०एस०एल०पी०एस० से संबंधित, मत्स्य आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा।
आयोजित जनता दरबार में प्रखण्ड स्तरीय विभागीय कर्मचारी पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक उपस्थित रह कर प्राप्त जन शिकायतों का ससमय निष्पादन करेंगे।
उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिनांक – 02.11.2022 (बुधवार) एवं दिनांक – 03.11.2022 (गुरुवार) को आयोजित जनता दरबार में निश्चित रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।