
शिक्षक नियुक्ति ( प्राथमिक व मध्य विद्यालयों ) को लेकर JSSC ने शुरू की प्रक्रिया
शिक्षा की ब्यवस्था पटरी पर लाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा 50 हज़ार शिक्षक नियुक्ति के लिए पदों को सृजित की गई है। इन पदों पर दो चरणों मे शिक्षक की नियुक्ति का प्लान है।
पहले चरण में हेमन्त सरकार 29175 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। जिसकी प्रक्रिया JSSC ने शुरू कर दी है। साल के अंत मे या अगले साल के प्रारम्भ में ही JSSC इसका विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रही है।
उम्मीद है 2023 के पहले ही माह में JSSC विज्ञापन जारी करे। पहले चरण में 25996 पदों नियुक्ति की जाएगी। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के 11 हज़ार और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 14996 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तीन विषयों में होगी नियुक्ति
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित, सामाजिक अध्ययन तथा भाषा तीन विषयों में नियुक्ति होगी। 6 टू 8 में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। प्राथमिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्त किए जाएंगे। 1 टू 5 में विषयवार नियुक्ति नहीं होगी।
बतादें कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और आरटीई के प्रविधानों को लागू करने के लिए नए कैडर के रूप में सहायक आचार्य के लिए 50 हजार पद सृजित किए गए हैं। इनमें 20,825 पद प्राथमिक और 29,175 पद उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए सृजित किए गए हैं।
कई जिलों से आरक्षण रोस्टर का हुआ निर्धारण
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश कर बाद कई जिलों में आरक्षण रोस्टर का निर्धारण किया जा चुका है। सभी जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लीयर होने के उपरांत इसपर कार्मिक विभाग से स्वीकृति ली जायेगी। कार्मिक विभाग की स्वीकृति मिलने के साथ ही नियुक्ति की अनुशंसा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जाएगा। उम्मीद है नियुक्ति की अनुशंसा इसी माह में ही आयोग को भेज दी जाए।