
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के इस साल की पहली चरण की अपार सफलता के बाद 1 नवंबर से पुनः इसका दूसरा चरण भी शुरू होगी।
12 अक्टूबर से शुरू हुआ पहला चरण को काफी सफलता मिली है व इसके तहत 20 लाख से ज्यादा आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं। जिनमें आधे से ज्यादा का निपटारा भी किया जा चुका है। कार्यक्रम के शिविरों में पहुंचने वाले लोगों के चेहरों पर शिकन होती पर उन्हें अपना हक प्राप्त होने का एहसास होता है।
1 नवंबर, 2022 से दूसरा चरण का होगा शुरू
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के तरफ से चलाई जा रही ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक चला है। इस दौरान 22 तारीख तक कुल 20,30,312 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 10,21,791 का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं कुल 10,08, 521 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। अब 1 नवंबर, 2022 से इस कार्यक्रम का दूसरा चरण की शुरुआत होने वाली है जो 14 नवंबर तक चलेगा। कल के कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री करने वाले हैं।
14 नवंबर तक पंचायतों में पहुंचेगी प्रखण्ड कार्यालय की टीम
इसके अंतर्गत अगले 14 नवंबर तक सरकार सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन करेगी। ताकि जो लोग अभी भी छूट गए हैं, वे भी इसका लाभ अवश्य प्राप्त कर सकें। राज्य के सीएम सोरेन ने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किए हैं कि वह इसमें आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने में सहयोग करें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाती है साथ ही उनके समस्याओं का समाधान करती है। किसी भी शिविर में कोई भी फरियादी जा कर अपना ब्लॉक स्तर से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।