कार्रवाई : 400 क्विंटल खाद्यान्न घोटाले के ममाले पर सहायक गोदाम प्रबंधक निलंबित, 16 लाख वसूली करने का निर्देश जारी, जानें पूरा मामला

Join Us On

कार्रवाई: 400 क्विंटल खाद्यान्न घोटाले के ममाले पर सहायक गोदाम प्रबंधक निलंबित, 16 लाख वसूली करने का निर्देश जारी, जानें पूरा मामला

कार्रवाई : पलामू में 400 क्विंटल खाद्यान्न घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एनएफएसए मद में अनियमितता बरतते हुए खाद्यान्न का घोटाला किया गया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कार्रवाई करते हुए हुसैनाबाद के राज्य खाद्य निगम गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक सह जनसेवक अरविंद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही सहायक गोदाम प्रबंध से 16 लाख 1 हजार 344 रुपये की वसूली करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

उपायुक्त ने विभागीय कार्यवाही की शुरू, प्रपत्र ‘क’ गठित

बता दें कि घोटाले के ममाले में जनसेवक के निलंबन के बाद उपायुक्त ने हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी को जनसेवक सह सहायक गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। साथ ही उन्होंने प्रपत्र ‘क’ में आरोप पत्र गठित कर एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार अग्रसारित करने हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया है। साथ ही उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद को जनवेसक से 16,01,344 रूपये वसूली करने के लिए निर्देशित किया है।

जानें पूरा मामला

इस संबंध में बताया गया कि हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पलामू उपायुक्त से हुसैनाबाद के राज्य खाद्य निगम गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक सह जनसेवक अरविंद कुमार सिंह द्वारा पीडीएस का खाद्यान्न का घोटाला किये जाने के संबंध में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।.

इसके पश्चात उपायुक्त ने हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक संयुक्त जांच दल के द्वारा पूरे मामले की जांच कराई गई, जिसमें संधारित पंजी के अनुसार मिलान किए जाने के पश्चात 400 क्विंटल 33 किलो 600 ग्राम खाद्यान्न कम पाया गया। बता दें कि जिले के उपायुक्त श्री दोड्डे खाद्यान्नों में अनियमितता को लेकर गंभर हैं. इसी माह के 22 तारीख को पांकी के कोनवाई में अंगूठा लगवा कर लाभुक को राशन नहीं देने जाने के मामले में जन वितरण प्रणाली दुकानदार अजय कुमार सिंह को भी निलंबित किया गया था। कार्रवाई

बड़ी खबर : शिक्षा सचिव ने राज्य के खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक , स्कूलों को लेकर ये निर्देश

Leave a Comment