
नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज टूट जानें के कारण 140 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संज्ञान लिया है।
बता दें कि इस घटना को लेकर पीएम मोदी 1 नवंबर को मोरबी जाएंगे। घटना के संबंध में बताया गया कि यह पुल करीब 140 साल पुराना था।
प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को गुजरात के केवड़िया जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री मोरबी जा चुके हैं। घटना को लेकर राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि पुल रविवार शाम लगभग 6.30 बजे टूटा था और उस समय पुल पर 300 से अधिक लोग मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी किया गया था।
पीएम मोदी ने मोरबी ब्रिज हादसे पर किया दुख व्यक्त
प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी ब्रिज हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने घटना को लेकर भावुक होते हुए कहा कि मेरा मन करुणा से भरा हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री कल 1 नवंबर को मोरबी, गुजरात का दौरा करेंगे। साथ ही घटना को लेकर जानकारी लेंगे।
मोरबी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही यह बात
गुजरात की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कहा कि इस घटना में बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई। हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता है, लेकिन पूरे देश की भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने लोगों को आहत और दुखी कर दिया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा को शांति मिले।
बड़ी खबर : शिक्षा सचिव ने राज्य के खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ की बैठक , स्कूलों को लेकर ये निर्देश