
LOHARDAGA से बड़ी खबर आ रही है। एक शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है । मामला कुडू थाना क्षेत्र के रोचो गांव की है ,जहां एक वृद्धा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
मृतका के पुत्र ने कहा
परिवार के लोगों ने हत्या से पहले वृद्धा के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताया है। आरोप 22 वर्षी युवक सुनिल उरांव पर लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने को फिलहाल टाल रहे हैं। इधर मृतिका का बेटा परदेसिया महली ने कहा कि रोचो गांव निवासी सुनील उरांव पिता धना उरांव ने उसकी मां की हत्या गला दबाकर की है। 70 वर्षीय सुविस्तानी महली पति स्वर्गीय धनेश्वर माहली की हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका भी ब्यक्त किया है।
इधर कुडू पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद आरोपी युवक सुनील उरांव फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। वहीं घटना के बाद गांव में सामाजिक लोग बैठक कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की।