
शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके सपने जल्द हकीकत में बदलने वाला है। केंद्रीय व नवोदय विद्यालय में अगले 4 महीनों में बम्फर बहाली होने वाली है ।
अगले चार महीनों में करीब पांच हजार नौकरियां नवोदय विद्यालय संगठन के द्वारा बहाल की जाएगी। इन विद्यालयों में नए पदों पर भर्ती होगी। मोदी सरकार के डेढ़ साल में दस लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य की पूर्ति में केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय व उनसे जुड़े संगठन काफी तीव्र गति से तैयारी कर रही है। इस बीच शिक्षा मंत्रालय से जुड़े नवोदय विद्यालय संगठन ( एनवीएस ) ने भी अगले चार महीनों के अंदर पांच हजार नौकरियों को देने का ऐलान किया है। यह सभी पद टीचिंग व नॉन-टीचिंग दोनों ही श्रेणी के होंगे।
सात सौ विद्यालय में होगी नियुक्ति
वर्तमान समय में देशभर में करीब सात सौ आवासीय नवोदय विद्यालय है। जिनका संचालन नवोदय विद्यालय संगठन ( एनवीएस ) करता है।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार संगठन में भरे जाने वाले इन पदों में कुछ पद तो पदोन्नति के बाद से लंबे समय से खाली हुए हैं। वहीं कुछ नए पदों को सृजित किया गया है। इन सभी पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फरवरी 2023 तक इन्हें भरने का कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं संगठन के अनुसार खाली पदों को भरने से उनके विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार भी हो सकेगा। साथ ही छात्र- शिक्षक अनुपात के अनुसार हो सकेगी।
अन्य सरकारी JOB की पूरी जानकारी क्लिक करें
सरकारी जॉब Government Job )
बतादें कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनईपी ) की सिफारिश के बाद शिक्षकों के खाली पदों को भरने का भी प्रेसर बढ़ा है।
नई शिक्षा नीति के तहत कि एनईपी के प्रभावी अमल के लिए शिक्षकों के खाली पदों या फिर उस अनुपात को पूरा करना अनिवार्य है, छात्रों की संख्या के हिसाब से अनुपात जरूरी है। क्योंकि नीति का अमल इनके जरिए ही कि जानी है।
केंद्रीय विद्यालयों में अमल जरूरी
ऐसे में यदि स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे या फिर शिक्षकों की कम संख्या होगी तो इसे बेहतर तरीके से जमीन पर नहीं उतारा जा सकेगा। खास बात यह है कि नीति से जुड़ी सिफारिशों पर अमल की शुरुआत नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों से ही की जा रही है। केंद्रीय औऱ नवोदय विद्यालय सभी राज्यों में मौजूद है।
बड़ी खबर : कॉन्स्टेबल भर्ती : SSC ने 24,369 पदों पर भर्ती को लेकर जारी किया विज्ञापन, इस तिथि तक करें आवेदन