स्कूल संचालक को गढ़वा के अपराधियों ने मारी गोली , छठ घाट से लौट रहे थे घर

Join Us On

स्कूल संचालक को गढ़वा के अपराधियों ने मारी गोली , छठ घाट से लौट रहे थे घर

स्कूल संचालक को गढ़वा में अपराधियों ने गोली मार दी। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।
यह घटना गढ़वा थाना अंतर्गत बेलचम्पा की है। अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है यही वजह है कि अपराधी एक बाद कई घटना को अंजाम देते जा रहे हैं। अपराधियों ने ज्ञान निकेतन स्कूल के संचालक अमित कुमार सिंह उर्फ बाबुल सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया । गोली संचालक के हाथ में लगी है। इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।

छठ पर्व में घाट से लौटने के भक्त अपराधियों ने मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की अमित सिंह के घर में छठ पर्व हुआ था। वे शाम को वे दउरा लेकर घाट पर गये हुए थे, जहां रात आठ बजे अपराधियों ने उन पर गोली मार दी। इसमें वे घायल हो गये। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। बताया जा रहा है कि गोली उनके हाथ में लगा है।

बड़ी खबर : आपदा प्रबंधन की बैठक में एतिहासिक फैसला : राज्य के 226 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित , प्रति परिवार 3500 रु तत्काल देगी सरकार

पिछले एक महीने में बेलचम्पा दो लोगों की हत्या।

गौरतलब हो कि पिछले एक महीने के रिकॉर्ड को देखें तो बेलचंपा में दो लोगों की हत्या अपराधियों ने की है।तीसरी घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा में ही घटी है जहां समाजसेवी सह ज्ञान निकेतन स्कूल संचालक बाबुल को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। जिनका इलाज की जा रही है।
इधर गढ़वा के भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार में अपराधियों का तांडव जगजाहिर है। अच्छे लोग भी यहाँ सुरक्षित नहीं हैं।

बड़ी खबर : School Inspection : राज्यस्तर के अधिकारी करेंगे स्कूलों का निरीक्षण, इन बिंदुओं की करेंगे जांच ,शिक्षक सावधान

इसे भी पढें : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि ने जारी की नया आदेश,शिक्षकों में खलबली मचना शुरू

Leave a Comment