Gujarat Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में एक केबल पुल टूटा , 400 लोगों के नदी में डूबने की आशंका

Join Us On

Gujarat Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में छठ पूजा के दौरान केबल पुल टूटा , 400 लोगों के नदी में डूबे

Gujarat Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी से बड़ी खबर आ रही है। जहां एक केबल पुल टूट गया। जिसमें 400 लोगों के नदी में डूबने की आशंका जताया जा रहा है।

मिल रही जानकरी के अनुसार गुजरात के मोरबी में माच्छू नदी पर नवनिर्मित केबल पुल तीन दिन पहले खोला गया था।

केबल ब्रिज काफी पुराना था और इसे महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू की गई थी। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

बतादें कि पिछले 7 महीने से इस पुल की मरम्मत हो रही थी। रिनोवेशन का काम एक ट्रस्ट के द्वारा किया गया था।इतने समय बाद पुल खुलने के कारण रविवार को बड़ी तादाद में लोग अपने परिवारों के साथ पुल पर तस्वीरें व सेल्फी लेने के लिए गए हुए थे।

हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग उपस्तिथ थे। ये सभी पुल पर मौजूद उपस्थित थे। इस हादसे में करीब 400 लोगों के नहर में डूबने की आशंका जताई जा रहा है।

गुजरात के मंत्री ने बताया कि हम लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। आशंका जताया जा रहा है भारी वजन के वजह से पुल टूट गया

इस हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके दुख ब्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि, “मोरबी में केबल पुल गिरने के हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हूँ।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए व घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की।

Gujarat Morbi Bridge Collapse: Cable bridge broke during Chhath Puja in Morbi, Gujarat, 400 people drowned in the river

Gujarat Morbi Bridge Collapse: Big news is coming from Morbi of Gujarat. Where a cable bridge broke during Chhath Puja. In which 400 people are feared to have drowned in the river.

According to the information received, the newly constructed cable bridge over the Machhu river in Morbi, Gujarat was opened three days ago. Around 500 people were present on the bridge at the time of the accident. All of them were present to celebrate the festival of Chhath Puja. Around 400 people are feared drowned in the canal in this accident. Gujarat minister said that we are engaged in rescue work. It is feared that the bridge broke due to heavy weight.

Gujarat CM Bhupendra Patel has expressed grief by tweeting on this accident. He wrote that, “I am deeply saddened by the accident of cable bridge collapse in Morbi. Relief and rescue work is going on by the administration. The administration has been directed to make arrangements for immediate treatment of the injured. I am in this regard in the district. I am in constant touch with the administration.

बड़ी खबर : School Inspection : राज्यस्तर के अधिकारी करेंगे स्कूलों का निरीक्षण, इन बिंदुओं की करेंगे जांच ,शिक्षक सावधान

Leave a Comment