
Chhath puja DC Instruction : आस्था के महापर्व को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के अधिकारियों को छठ पर्व को लेकर आज और कल चौबीसों घंटे पूर्ण रूप से एक्टिव रहने का निर्देश दिया है।
इसके अलावे उपायुक्त ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को थानों, छठ समितियों, स्थानीय सामाजिक लोगों, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने के अलावा आज और कल अर्घ्य समाप्त होने तक सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया हैं।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने अनुमंडल पदाधिकारी देवघर व मधुपुर को अपने अनुमंडलों क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में छठ घाटों पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश दिया है।
साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानों, नगर निगम/परिषद, बिजली विभागों के साथ पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है। आगे उपायुक्त ने कार्यपालक दंडाधिकारी, एनडीआरएफ के अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम को चौबीसों घंटे एक्टिव रहने के साथ अपने-अपने विभाग के विशेष दस्ता दल को क्षेत्र में सक्रिय रखने का निर्देश दिया हैं। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
आस्था के महापर्व को लेकर आगे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह बाबा मंदिर प्रभारी को निर्देशित किया है कि कल सुबह का अर्घ्य देने के बाद कई छठ व्रती व श्रद्धालु बाबा मंदिर में जलार्पण/दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में मंदिर में विधि व्यवस्था, साफ-सफाई के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है। Chhath puja DC Instruction
। बड़ी खबर : झारखंड स्थापना दिवस को लेकर एक नवम्बर को बड़ी बैठक