राशन कार्ड धारकों को ऐसे बेवकूफ बना रहा था राशनडीलर , ग्रामीणों ने सिखाया सबक

Join Us On

राशन कार्ड धारकों को ऐसे बेवकूफ बना रहा था राशनडीलर , ग्रामीणों ने सिखाया सबक

झारखंड अंतर्गत चतरा जिला के टंडवा में राशन कार्ड धारकों को राशन डीलर बेवकूफ बना रहा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने सबक सिखाया। दरसल प्रखण्ड के बड़गांव में डीलरों द्वारा दो किलो अनाज देकर पांच किलो कार्ड पर चढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर लेकर ग्रामीणों ने खूब बवाल काटा। वही ग्रामीणों ने मशीन का पर्ची भी नहीं देने का आरोप लगाया।

20 सूत्री अध्यक्ष भी रण में कूदे

ग्रामीणों कार्डधारियों और 20 सूत्री अध्यक्ष सकिन्द्र महतो का कहना है कि जब सरकार द्वारा आवंटन के अभाव में महज दो किलो प्रति व्यक्ति अनाज दिया जा रहा है तो आखिर कार्ड पर पांच किलो अनाज क्यों चढाया जा रहा है। वहीं आगे कहा है कि यह तीन किलो अनाज बकाया कब और किस आधार पर वितरण किया जाएगा। अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है। इसके लेकर कार्डधारियों में आक्रोश है।

बता दें कि अनुमण्डल क्षेत्र में कम अनाज आवंटन आने के कारण इस तरह की समस्या उतपन्न हो रही है। लेकिन गौरतलब हो कि कम अनाज आवंटन के अभाव में जहां कार्डधारियों को महज दो किलो अनाज दिया जा रहा है वहीं पॉस मशीन से पांच किलो का डीलरों द्वारा पर्ची थमा दिया जा रहा है। आखिर बाकी शेष तीन किलो अनाज बकाया का कब और कैसे वितरण किया जाएगा यह लोगों के मस्तिष्क से बाहर है। ऐसे में इस तरह का वितरण से सीधा सीधा गड़बड़ झाला लगता दिख रहा है।

अनाज कम देकर ज्यादा चढ़ाना गलत

इधर उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से पूछे जाने पर जिले में कम अनाज देने का हवाला दे रहें हैं और कार्डधारियों से कहा गया है कि जितना अनाज कार्डधारी को दिया जाएगा उतना हीं कार्ड पर अंकित करना है। दुसरी तरफ इस मामले को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास से बात करने पर उन्होंने जानकारी दिया की एफसीआई गोदाम में कम अनाज आवंटन हुई है। जिसके आलोक में छठ पर्व को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर कार्डधारियों को कम अनाज मुहैया कराया जा रहा है। किंतु डीलरों द्वारा यदि कम अनाज देकर पांच किलो अनाज का कार्ड में चढाया जा रहा है तो यह गलत है।

अब डीलर पर कारवाई की तैयारी

कार्डधारी उक्त कार्ड के साथ अनुमण्डल कार्यालय में लिखित शिकायत करें जांचों उपरान्त दोषी डीलरों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

बड़ी खबर : शराब से मालामाल : झारखंड में सरकारी शराब दुकान में ऐसे तैयार हो रहा है नकली शराब, दुकानदार की गिरफ्तारी से खुल गई पोल

Leave a Comment