JSSC Latest Update : रिम्स में तृतीय श्रेणी की भर्ती फॉर्म में हुआ संसोधन , सूचना जारी

Join Us On

JSSC Latest Update : रिम्स में तृतीय श्रेणी की भर्ती फॉर्म में हुआ संसोधन , अदिसूचना जारी

JSSC Latest Update राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची (रांची रिम्स) में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर नियुक्ति को लेकर फॉर्म भरने की तिथि में बदलाव किया गया। संसोधन के बाद अब 22 नवंबर से आनलाइन फार्म भरे जाएंगे।

पहले इसके लिए एक नवंबर से आनलाइन फार्म की तिथि थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को इन पदाें पर नियुक्ति के लिए आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आनलाइन आवेदन का संशोधित कार्यक्रम जारी की।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर निर्धारित दी गई है। आनलाइन आवेदन करनेनवाले अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

27 दिसंबर तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं और 29 से 31 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन हो सकता है। जिन पदों पर नियुक्ति होगी उनमें विभिन्न श्रेणी में 30 नियमित तथा 34 बैकलाग पद शामिल हैं।

नियमित श्रेणी के 30 पदों में होनी है नियुक्ति

हेल्थ एजुकेटर : 01
महिला अधीक्षक : 01
आशुलिपिक : 01
एक्सरे मैकेनिक : 01
ईसीजी तकनीशियन : 06
परफ्यूजनिस्ट : 02
डेंटल हाइजनिस्ट : 01
रेडियोथेरेपी टेक्नोलाजिस्ट : 04
टेक्निकल असिस्टेंट : 06
टेक्नीशियन-कैथलैब : 05

बैकलाग श्रेणी में 34 पदों पर होगी नियुक्ति

लैब टेक्नीशियन : 09
शल्य कक्ष सहायक : 09
स्टेनोग्राफर : 04
एक्सरे तकनीशियन : 02
आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट : 01
रेडियोग्राफर : 01
वेंटिलेटर टेक्नीशियन : 01
डेंटल मैकेनिक : 05
भारी वाहन चालक : 01
कलाकार : 01

बड़ी खबर : शराब से मालामाल : झारखंड में सरकारी शराब दुकान में ऐसे तैयार हो रहा है नकली शराब, दुकानदार की गिरफ्तारी से खुल गई पोल

Leave a Comment