शिक्षा में सुधार को लेकर तैयारी तेज, शिक्षक की कमी के बावजूद बच्चों की पढ़ाई होगी पूरा : सरकार का बड़ा कदम

Join Us On

शिक्षा में सुधार को लेकर तैयारी तेज, शिक्षक की कमी के बावजूद बच्चों की पढ़ाई होगी पूरा : सरकार का बड़ा कदम

झारखंड के सरकारी स्कूल में शिक्षा में सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। बच्चे की अनुपस्थिति के कारण उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी। झारखंड सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

अब कोई विद्यार्थी अगर किसी दिन विद्यालय नहीं आ पाता है तो घर पर भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। स्कूल में कक्षा संचालन के समय अगर कुछ समझ में नहीं आया, तो उसे बाद में वीडियो देख फिर से समझ भी सकता है। ऐसे विद्यालय, जहां शिक्षकों की कमी है, उन विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह काफी मददगार साबित हो सकता है।

शिक्षा विभाग अब ई-कंटेट के माध्यम से भी विद्यार्थियों को पढ़ाई उपलब्ध कराएगी । अब हर क्लास के चैप्टर वाइज ई-कंटेंट तैयार किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एनसीईआरटी द्वारा तैयार कंटेंट का होगा उपयोग

कक्षा 12वीं तक के कक्षावार विषयवार सभी चैप्टर का कंटेंट तैयार होगा।
राज्य में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह एनसीइआरटी का पाठ्यक्रम लागू है। ऐसे में कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए एनसीइआरटी द्वारा तैयार कंटेट का उपयोग किया जायेगा ।

इसके लिए राज्य के अधिकारी जल्द ही दिल्ली जाकर कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एनसीइआरटी द्वारा तैयार ई-कंटेंट अपलोड करवाएंगे ।

पहली से आठवीं तक जेसीइआरटी तैयार करेगा कंटेंट

जबकि अन्य कक्षाओं के लिए जेसीइआरटी के स्तर से कंटेंट तैयार की जाएगी। इसके लिए यूनीसेफ का भी सहयोग लिया जायेगा। इसके लिए राज्य भर से शिक्षकों का चयन की जाएगी।

सभी कक्षाओं के अलग-अलग विषय का चैप्टर के अनुरूप कक्षा संचालन करते शिक्षकों के वीडियो तैयार होंगे। इसे दीक्षा पोर्टल पर एवं जेसीइआरटी के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी ई-कंटेट उपलब्ध कराया जायेगा। शिक्षा में सुधार

बड़ी खबर : सरकारी स्कूलों के बच्चों को क़्वालिटी एजुकेशन देने के लिए झारखंड सरकार ने बनाया मास्टर प्लान , शिक्षकों को दस महीना का प्रशिक्षण

Leave a Comment