
गिरिडीह के बगोदर से बड़ी खबर आ रही है। जहां एक छात्र ने स्कूल में फीस को लेकर प्रताड़ित करने के बाद खौफनाक कदम उठाया।
छात्र ने स्कूल से लौटने के कुछ घण्टे बाद कमरे को बन्द कर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली । काफी देर होने के बाद परिजनों ने खोजबीन करने लगे। खोजबीन के क्रम में अंदर से कमरा बन्द मिला तो कमरा तोड़ कर अंदर घुसे। अंदर घुसने पर लड़के का शव फंदा पर लटके देख हतप्रभ रह गए।
छात्र राकेश बगोदर सरिया रोड में स्तिथ नेहरू पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि विद्यालय के प्रिंसिपल नागेश्वर महतो और उनका भाई ओम प्रकाश महतो के द्वारा स्कूल में फीस को लेकर प्रार्थना करने के समय मारपीट की गई थी और उस कारण स्कूल से घर लौटते ही उसने कमरे में बन्द कर खौफनाक कदम उठाकर अपनी जान दे दी।
परिजनों का ये है कहना
परिजनों ने कहा कि छात्र ने स्कूल से लौटने के कुछ घंटे बाद कमरे को बंद कर लिया रस्सी के सहारे फांसी में लटक गया। परिजन जब छात्र राकेश को खोजने के लिए कमरे में गये, तो कमरे का दरवाजा को तोड़ कर अंदर घुसे तब तक जान जा चुकी थी। और राकेश का शव लटका हुआ है। यह देख घर में मातम पसर गया।
घटना की खबर सुन पहुंचे विधायक
घटना की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मृतक छात्र के घर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। इस बाबत उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने कहा कि परिजनों के अनुसार मृतक राकेश स्कूल गया था, जहां एसेंबली के दौरान स्कूल फीस को लेकर उसे प्रताड़ित की गई थी। प्रताडित के वजह से घर आकर देर शाम छात्र ने फांसी लगा ली। इधर घटना के बाद क्षेत्र में गम का माहौल औऱ लोगों में आक्रोश है।