
Chhath Puja Offer : चौपारण प्रखंड में सिंघरावां मोड़ कामदेव राणा के घर पास महापर्व करने वाले व्रतियों को चीफ एंड वेष्ट छठ सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
छठ सामग्री विक्रेताओं ने तिलैया मंडी से खरीदारी कर दाम के दाम में बिक्री किया जा रहा है।
इस कार्य में अहम भूमिका मुखिया बीरेंद्र रजक, रामलखन राणा, अमर कुमार सिन्हा, जनार्दन प्रसाद वर्मा, दिनेश यादव उर्फ गांधी, रविंद्र कुमार राणा, सहदेव प्रसाद यादव, हरियाली दूत दिनेश साव, मुकेश मधेसिया, पीएलवी हरेंद्र राणा सहित दर्जन भर समाजसेवियों ने राशि जमा कर छठ सामग्री खरीद कर विक्री करेंगे।
वहीं चौपारण बाजार में अभिमन्यु प्रसाद भगत, अजय केशरी, भोला केशरी, पवन केशरी, रवि केशरी, कुंदन केशरी, दशरथ केशरी, संतोष केशरी सहित कई लोग शामिल है। Chhath Puja Offer
इसे भी पढें :