
चाईबासा: पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों को देखते हुए चोरी सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिये है। इस निर्देश पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। आज शुक्रवार को गुप्ता सूचना मिली थी कि आमडीहा गांव के पटालोवा टोला में हरिश मुंडा के घर चोरी का मोटरसाईकिल रखी हुई है।
इन मोटरसाईकिल को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ठगकर आसानी से बेचा जा रहा है। सूचना के सत्यापर के लिए थाना प्रभारी द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिश मुंडा के घर पर छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस ने उसके घर से 6 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की। साथ ही उसके निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से कुल 16 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई।
छापामारी दल में पु०नि० मनोरंजन प्रसाद सिंह (झींकपानी अंचल), पु०नि० विरेन्द्र कुमार (नोवामुण्डी अंचल), पु०अ०नि० बालेश्वर उराँव (थाना प्रभारी), पु०अ० नि० मुकेश हेम्ब्रम, ह0 मो0 राउफ अंसारी, ह0 पुरन बोदरा, आरक्षी 1540 मोलाराम हाईबुरु 8. आरक्षी 1010 संतोष टोप्पो, आरक्षी 1081 विपिन कुमार भगत, आरक्षी 1201 रतिलाल सोरेन, आरक्षी 686 लालमोहन मुंडा
5 लोग गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने हरीश मुंडा, जयधन मुण्डा, गुरा सिंकु, राजेन्द्र पिंगुवा उर्फ विजय और विधि विरुद्ध निरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर चार अपराधियों को न्यायिक हिरासत एवं एक विधि विरुद्ध निरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है।