
डीआरडीओ ( DRDO ) में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) ने 1061 पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है।
जारी विज्ञापन के अनुसार डीआरडीओ इस बार टेक्निकल कैडर में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन के 1901 पदों पर भर्ती करेगा। बता दें कि डीआरडीओ ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (जेटीओ), स्टेनोग्राफर (ग्रेड 1, 2), ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग), व्हीकल ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर, स्टोर असिस्टेंट, सिक्यूरिटी असिस्टेंट और फायरमैन के पदों पर भर्ती करेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गये लिंक से अधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in/ceptm&advertisement पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं उम्मीदवार आगामी 7 दिसंबर 2022 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क
उपराक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के उम्मीदवारों व सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
शैक्षशिक योग्यता
बता दें कि विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसमें जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी/हिंदी में पीजी के साथ स्नातक में हिंदी/अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 पदों के लिए स्नातक के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन व इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।