
गिरिडीह: गिरिडीह में आज गुरूवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।
बता दें कि यह घटना गिरिडीह के ताराटांड़ थाना क्षेत्र का है। घटना को लेकर बताया गया कि बड़कीटांड के पास एक ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गिरिडीहसदर अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का ईलाज जारी है। पुलिस ने घटना स्थल से मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। साथ ही पुलिस ने घायलों का बयान भी दर्ज कर लिया है।
जानें पूरा मामला
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि धनबाद की तरफ से आ रही एक ऑटो गांडेय की तरफ जा रही थी। वहीं एक कार गिरिडीह की तरफ से धनबाद की ओर जा रही थी। इस बीच बड़कीटांड मोड़ के सामने दोनों वाहनों में टक्कर हो गई।
बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सभी लोग जमीन पर गिर पड़े। वहीं टक्कर के बाद एक महिला समेत 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बड़ी खबर : दुमका में बड़ा हादसा : गैस टैंकर पलटने से उठा आग का गोला , देखिए कैसे भाग रहे लोग