दुमका में बड़ा हादसा : गैस टैंकर पलटने से उठा आग का गोला , देखिए कैसे भाग रहे लोग

Join Us On

दुमका में बड़ा हादसा : गैस टैंकर पलटने से उठा आग का गोला , कई गाड़ियां जलकर खांक,गई जान

दुमका में बड़ा हादसा: दुमका में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस संबंध में बताया गया कि एक खड़े बस में गैस टैंकर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। उक्त घटना दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव के समीप दुमका-गोड्डा जिला की सीमा पर हुआ है। बता दें कि टैंकर की टक्कर इतनी भयंकर थी कि सड़क के किनारे खड़ी तीन बस आ गई। कुल मिलाकर तीन टैंकर के साथ-साथ तीन बस इस घटना में जलकर पूरी तरह खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार तीनों बस वासुकी कंपनी की थी, जो काफी दिनों से लाइन होटल के किनारे खड़ी थी।

टैंकर ड्राइवर की हुई मौत

घटना को लेकर बताया गया कि टैंकर चला रहे ड्राइवर की मौत हो चुकी है। इसका सत्यापन दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने की है। उपायुक्त ने बताया कि गैस टैंकर के जले हुए मलबे से एक शव बरामद किया गया है और संभावना यह है कि वह टैंकर के चालक का ही शव है।

देखे vedio कैसे भाग रहे लोग

उन्होंने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि शव पुरी तरह से जल गया है। इस कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं इस हादसे में घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर दो कच्चे मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये है।

दमकल कर्मी ने आग पर पाया काबू

बता दें कि घटना के बाद आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद दमकल कर्मी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल के अगल-बगल के पेड़ भी टूटकर सड़क पर गिर गये। वहीं इस हादसे में दो अन्य ग्रामीण भी आंशिक रूप से जल गये, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। बताया गया कि हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच भी आग की भयावहता को देखते हुए नजदीक नहीं जा रही थी। दुमका में बड़ा हादसा

बड़ी खबर : TET विसंगति के पेंच में फंसे सहायक अध्यापकों के लिए खुशखबरी : 3 नवम्बर को हो जाएगा समाधान

Leave a Comment