Search
Close this search box.

झारखंड के लाल का सात समंदर पार में धमक, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के कोर कमिटी में झारखंड के प्रज्वल पांडेय

Join Us On

झारखंड के लाल का सात समंदर पार में धमक, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के कोर कमिटी में झारखंड के प्रज्वल पांडेय

झारखंड के लाल का सात समंदर पार में धमक, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के कोर कमिटी में झारखंड के प्रज्वल पांडेय

झारखंड: भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके बाद श्री सुनक ने अपने कोर टीम की घोषणा भी कर दी है, जिसमें झारखंड के प्रज्वल पांडेय को भी शामिल किया गया है। बता दें कि प्रज्वल पांडेय धनबाद के सिंदरी के रहने वाले है। प्रज्वल सिंदरी के रिटायर्ड पीडीआइएल कर्मी बागीश दत्त पांडेय का पोता है।

वहीं प्रज्वल के पिता का नाम राजेश पांडेय और माता मनीषा पांडेय अभी भी सिंदरी में रहते है। उनके पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बता दें कि प्रज्वल पांडेय जब 17 साल के थे, तो वे एसेक्स क्लाइमेट एक्शन कमीशन मार्च, 2020 के सह-अध्यक्ष चुने गये, जहां उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं जैसे लॉर्ड रान्डेल और संयुक्त राष्ट्र के मुख्य वैज्ञानिकों, हाउस ऑफ लॉर्ड्स के साथियों आदि के साथ जलवायु नीति बनाने पर काम किया है।

प्रज्वल ने अर्थशास्त्र और गणित में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। साथ ही वे अपने स्कूल में कई बार स्कूल पार्षद भी चुने गये और उनकी बहन प्रांजल पांडेय फिलहाल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के बनें निर्वाचित सदस्य

बता दें कि प्रज्वल पांडेय साल 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गये थे। इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश संसद में पहली बार भाषण दिया था।

बताया गया कि बीते अगस्त, 2022 में ऋषि सुनक जब प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हुए थे, जब प्रज्वल को उनकी पार्टी की ओर से मुख्य अभियान टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस दौरान प्रज्वल ने ऋषि सुनक की टीम में कई वरिष्ठ नीति- सलाहकारों के साथ काम किया और नियमित रूप से सांसदों, मंत्रियों और ऋषि सुनक के साथ रणनीतिक तौर पर जुड़े रहे। उन्होंने कम्युनिकेशन और आउटरीच डिवीजन में भी काम किया है।

बड़ी खबर : सरकारी हो या पारा शिक्षक अब ये करना अनिवार्य, शिक्षा सचिव ने जारी किया सख्त निर्देश , अब फांकीबाजों की खैर नहीं

Slide Up
x

Leave a Comment