
(टेट) TET विसंगति के पेंच में फंसे झारखंड के लगभग साढ़े तीन हज़ार टेट पास सहायक अध्यापकों के लिए बड़ी खुशी की खबर आ रही है। जगन्नाथ महतो ने स्पष्ट कहा है कि 3 नवम्बर को उक्त मामले का समाधान हो जाएगा।
बतादें कि शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो से टेट विसंगति के मामले को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो स्थित आवास अलारगो में मिले। और मामले को मंत्री जी के समक्ष रखा। जिसपर मंत्री श्री महतो ने कहा 3/11/2022 को अधिकारियों के साथ एक बैठक हो रही है, उस बैठक में टेट विसंगति को फाइनल कर दिया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में सज्जाद हुसैन अंसारी,सुधीर महतो,नरेश जी,अनवर अली,अख्तर हुसैन आदि लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भी दे चुके हैं आश्वासन
बतादें की 12-10-2022 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विसंगति और समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से संघ के गिरिडीह जिला महासचिव मनोज शर्मा के नेतृव में पारा शिक्षक विसंगति और समायोजन करने को लेकर दो टूक बात किया।
विसंगति के मुद्दे पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने स्पष्ट कहा था कि मेरे संज्ञान में यह मामला नही था कि टेट पास होते हुए भी टेट पास का 50% मानदेय वृद्धि नही मिल रहा है , मैं अधिकारियों से बात करता है तथा आश्वस्त कराता हूँ कि यह सरकार आपकी है इसलिए अधिकारों से वंचित नही रहेंगे , मानदेय विसंगति का हल हो जाएगा , मैंने तो विसंगति का समस्या को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा दिया हूँ ।
वहीं वेतनमान के मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्पष्ट कहा कि टेट पास पारा शिक्षकों को वेतनमान निश्चित तौर पर देंगे , हम जो वादा आपलोगो से किये है वह पूरा करेंगे लेकिन थोड़ा वक्त और दीजिये हमारी सरकार को ।
TET विसंगति