
शिक्षक नियुक्ति : झारखंड में प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में 26 हज़ार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पदों का सृजन किया गया है। राज्य सरकार के द्वारा अगस्त 2022 में झारखंड के प्राथमिक विद्यालयों (पहली से पांचवीं) में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20,825 पद व मध्य विद्यालयों (छठी से आठवीं) में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के 29175 पद सृजित किये थे।
पद सृजित किए जाने के बाद 13 सितंबर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पहले चरण में पहली से पांचवीं में 11 हजार और छठी से आठवीं में 14,996 शिक्षकों की नियुक्ति करने की मंजूरी दी है। जिसमें आधे पर पारा शिक्षकों और बीआरपी सीआरपी का नियुक्ति होना है।
पर ये नियुक्ति प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए लटकता दिख रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है किसी भी जिले से रोस्टर का क्लीयरेंस रिपोर्ट नहीं आना। ज्यादा देर हुई तो निकाय चुना व भी कारण बन सकता है। इधर टेट पास सहायक अध्यापक सीधे नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी जिलों ने रोस्टर क्लीयरेंस का नहीं भेजी रिपोर्ट
मंजूरी मिलने के बाद 15 सितंबर को ही सभी जिलों के उपायुक्तों को प्राथमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर के द्वारा सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयर कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया था। पर इस प्रक्रिया के करीब डेढ़ महीने बीतने को हैं पर जिलों से रिपोर्ट नहीं आई।
शिक्षकों के नए पदों का सृजन के बाद ही सभी जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस कराकर रिपोर्ट मांगी गई थी। पर करीब डेढ़ महीने बीत जाने में भी किसी भी जिले से अंतिम रिपोर्ट नहीं आ पाई है । इसके कारण से दुर्गापूजा के पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाने वाली अधियाचना दीपावली के बाद भी नहीं भेजी गई ।
शिक्षा विभाग फिर से रिमाइंडर भेजने की तैयारी में है ऐसे में दीपावली छठ के छुट्टी के कारण अब अगले कुछ महीनों में ही अधियाचना भेजकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
नवंबर-दिसंबर में नगर निकाय चुनाव फंस सकता है मामला
गौरतलब है झारखंड के कई जिलों में नवंबर-दिसंबर में निकाय चुनाव होना है। चुनाव आयोग इसकी तैयारी कर रही है। अगर जिलों से रोस्टर क्लीयर कर प्रस्ताव में देरी हुई तो राज्य सरकार द्वारा जेएसएससी को अधियाचना भेजने का मामला आचार संहिता में फंस सकता है। उम्मीद है 15 नवंबर के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी जो दिसंबर तक चलेगी।
यदि अधियाचना 15 नवम्बर से पहले भेजी गई तो जेएसएससी (JSSC ) नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा, नहीं तो फिर 2023 में ही इसके शुरू होने की संभावना दिख रही है। सम्भावना है अगले वर्ष ही 26000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो। शिक्षक नियुक्ति
बड़ी खबर : सहायक अध्यापकों के लिए बड़ी खबर : अनुकम्पा पर आश्रितों को योग्यता के अनुसार नौकरी