
साहेबगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत PMU में संविदा के आधार पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन के अनुसार साहेबगंज में प्रखंड समन्वयक के एक पद और लेखापाल सह कम्प्यूटर आॅपरेटर के 4 पदों पर रिक्तियों को लेकर आवेदन मांगे गये है।
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवार आगामी 19 नवंबर 2022 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाये। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये लिंक से आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
झारखंड से 10वी व 12वीं पास होना जरूरी
जारी विज्ञापन में बताया गया है कि उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को झारखंड से ही दसवीं व 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
प्रखंड समन्वयक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रूरल मैनेजमेंट/को-आपरेटिव मैनेजमेंट/सोशल वर्क में स्नातक उत्र्तीण एवं एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
वहीं लेखापाल सह कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोड/विश्वविद्यालय/संस्थानों से वाणिज्य विषय में इंटरमीडिएट उत्र्तीण एवं डीसीए के साथ 6 माह का कार्यानुभव तथा हिन्दी व अंग्रेजी में टंकण दक्षता अनिवार्य होना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना