
कोडरमा: पुलिस ने मंगलवार की देर रात तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी में जुआड़ियों के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर से 7 लाख रूपया नकद बरामद किया। साथ ही जुला खेल रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे।
इस संबंध में बताया गया कि विद्यापुरी में गौरी भगत के आवास पर बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा था। इसकी गुप्त जानकारी एसपी को मिली, जिसके बाद तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता को पुलिस ने एक बार फिर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता को बीते वर्ष भी दीपावली के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र में जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया था।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के साथ-साथ गुड्डू बहादुर, गौरी भगत, सोनू, अमिताभ संतोष यादव, अंकुर सिंह, कुणाल चैधरी, छोटू, और अन्नू समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि इस मामले में विशनपुर रोड, सीडी कालोनी निवासी राहुल सिंह समेत कई लोग छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही इनपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले साल भी जुआ खेलते गिरफ्तार हुए थे नेतीजी
इस वर्ष भी दीपावली के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर 52 पत्ती के खेल की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। मंगलवार रात्रि भी तकरीबन 1रू00 बजे जब पुलिस गौरी भगत की आवास पहुंची तो, वहां जुआ का खेल जारी था। पकड़े गए लोगों में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता समेत कई लोग पिछले साल भी जुआ खेलते पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोडरमा