झारखंड HC में रेगुलर प्रैक्टिश नहीं कर रहे वकीलों से वापस लिया जाएगा उनका चैंबर, जानें पूरा मामला

Join Us On

झारखंड HC में रेगुलर प्रैक्टिश नहीं कर रहे वकीलों से वापस लिया जाएगा उनका चैंबर, जानें पूरा मामला

झारखंड HC / रांची: झारखंड हाईकोर्ट में रेगुलर प्रैक्टिश नहीं कर रहे वकीलों से उनका चैंबर वापस लेने की तैयारी शुरू हो गई है।

बता दें कि हाईकोर्ट में ऐसे कई वकील है जो रेगुलर पै्रक्टिश नहीं कर रहे है और उनके चैंबर पर लंबे समय से ताला लटका हुआ है। इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में फिलहाल 110 वकीलों को यैंबर आवंटित किया गया है। इनमें से करीब एक दर्जन से अधिक वकील ऐसे हैं, जो अपने चैंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहे है। साथ ही ऐसे कई चैम्बर है, जो वकील के नाम पर आवंटित है लेकिन उसमें ताला लटका रहता है।

इसे देखते हुए एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि चैम्बरों का सही इस्तेमाल हो सकें, इसलिए बिना प्रैक्टिस के चैंबर पर कब्जा जमाये वकीलों से चैंबर वापस लिया जाएगा। वहीं वकीलो से वापस लिये गये चैंबर को लाॅटरी सिस्टम के माध्यम से पुनः वकीलो को उपलब्ध कराया जायेगा।

बनाया जाएगा नया फ्लोर

रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने बताया कि वकालत के पेशे में युवाओं का आकर्षन काफी बढ़ रहा है। वहीं रेगुलर प्रैक्टिस करने वाले वकील भी चाहते हैं कि उनका भी अपना चैंबर हो, लेकिन अभी जितने भी चैंबर है वे किसी न किसी वकील को आवंटित है।

श्री विद्रोही ने बताया कि वकीलों के लिए जल्द ही बार भवन पर दो नए फ्लोर का निर्माण किया जाएगा, ताकि और भी वकीलों को चैंबर उपलब्ध हो सकें। झारखंड HC

बड़ी खबर : राशनकार्ड धारकों को सरकारी दर पर चीनी और नमक देने का भी है प्रावधान , क्या आपको भी नहीं मिल रहा अभी चीनी और नमक , पढें पूरी खबर

Leave a Comment