किसानों के लिए बड़ी खबर : झारखंड में धान खरीद दर 2050 रुपये प्रति क्विंटल, बोनस 10 रुपए प्रति क्विंटल

Join Us On

किसानों के लिए बड़ी खबर : झारखंड में धान खरीद दर 2050 रुपये प्रति क्विंटल, बोनस 10 रुपए प्रति क्विंटल

किसानों के लिए बड़ी खबर

रांची: किसानों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बता दें कि इस वर्ष हेमंत सरकार किसानों को धान खरीद पर बोनस देने जा रही है।

इस वर्ष बोनस के रूप में किसानों को प्रति क्विंटल 10 रुपये दिया जाएगा। इसके बाद किसानों को प्रति क्विंटल धान की बिक्री पर 2050 रुपये दिया जाएगा, जिसमें 2040 रुपये केंद्र सरकार देगी। वहीं राज्य सरकार की ओर से 10 रुपये बोनस दिया जाएगा।

बता दें कि पिछले वर्ष बोनस के रूप में 110 रुपए दिया गया था। बता दें कि सरकार किसानों के बोनस में लगातार कमी करते जा रही है। इस संबंध में बताया गया कि हाल में राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में ही किसानों को बोनस के रूप में 10 रुपए प्रति क्विंटल देने की बात कही गई थी।

वहीं इस मामले पर खाद्य-आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि फिलहाल अंतिम निर्णय होना बाकी है। इसपर छठ पूजा के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, जिसकी जानकारी किसानों को दी जाएगी।

जानें बोनस की राशि घटने का कारण

बता दें कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर राज्य सरकार बोनस देने की परंपरा को समाप्त करने की ओर आगे बढ़ रही है। इसपर केंद्र सरकार का कहना है कि दूसरे राज्यों में जहां बोनस की परंपरा नहीं है वहां की तुलना में झारखंड में बोनस देने से एकरूपता नहीं रहती है। इस कारण बिचैलियों को अधिक लाभ मिलता है, इसलिए सभी राज्यों में धान खरीद पर बोनस की राशि का भुगतान नहीं किया जाए।

पिछले साल किसानों को दिया गया 90 करोड़ का बोनस

बोनस को लेकर बताया गया कि पिछले वर्ष सरकार ने किसानों से धान खरीद पर 90 करोड़ रूपये के बोनस का भुगतान किया था। वहीं धान की खरीदारी पर किसानों को कुल 1540 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई , भ्रष्टाचार के 29 आरोपियों पर सीएम ने मामला दर्ज करने का दिया आदेश

किसानों के लिए बड़ी खबर

Leave a Comment