
हजारीबाग में झोलाछाप डाक्टर / कटकमसांडी (हजारीबाग) :
कटकमसांडी के चट्टी में गलत इंजेक्शन व दवा देने की वजह से एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक का नाम बाबूलाल साव है, जो कटकमसांडी चट्टी निवासी मिंटू अग्रवाल के पिता थे। मिंटू अग्रवाल ने इसकी सूचना कटकमसांडी थाना प्रभारी को दी।
फर्जी तरीके से चला रहा है शॉप
इधर सूचना मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इंजेक्शन व दवाई देने वाले डॉक्टर को पूछ ताछ भी किया जा रहा है। आरोपी झोला छाप डाक्टर का नाम नरेश केसरी है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नरेश केसरी के पास कोई भी डॉक्टरी से संबंधित डिग्री नहीं है। वह बिल्कुल फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह करके इलाज करता था। नरेश केशरी कटकमसांडी चट्टी में एक मेडिकल शॉप भी चलाता है।
कटकमसांडी निवासी मिंटू अग्रवाल के 65 साल के पिता बाबूलाल साव को गलत दवा और गलत इंजेक्शन लगा दिया था। जिससे कुछ ही घन्टे में व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। झोलाछाप डॉक्टर नरेश केशरी पर मिंटू अग्रवाल के द्वारा प्रार्थमिकी दर्ज कराया है।
कटकमसांडी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और नरेश केसरी से यह जानकारी जुटाने का प्रयास की जा रही है कि वह इस झोलाछाप डॉक्टर का कारोबार कब से कर रहा था।
हजारीबाग में झोलाछाप डाक्टर