शिक्षक संघ ने जारी की आंदोलन की रूप रेखा, सरकार पर दबाव बढ़ना तय

Join Us On

शिक्षक संघ ने जारी की आंदोलन की रूप रेखा, सरकार पर दबाव बढ़ना तय

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा प्रदेश के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, वित्त सचिव एवं शिक्षा सचिव समेत सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अब आंदोलन के लिए कमर भी कस लिया

पहले चरण में शिक्षक काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य भर के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक 4-5 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने जानकारी दी कि शिक्षकों की मांगों से सीएम, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, वित्त सचिव व शिक्षा सचिव आदि को अवगत करा दिया गया है। मांगें पूरी न होने पर 4-5 नवंबर को प्रदेश के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।

19 को करेंगे सीएम आवास का घेराव

इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया तो 19 नवम्बर को शिक्षक सीएम आवास का घेराव करेंगे। इस पर सुनवाई न हुई तो शिक्षक 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे।

क्या है शिक्षको की मांगें

संघ के नेताओं ने बताया कि शिक्षकों की चिरलंबित मांगों में बिहार सरकार की तर्ज पर एमएसीपी लाभ (सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) लागू करना, छठे वेतनमान में विसंगति को दूर कर अपग्रेड वेतनमान सचिवालय सहायक की तरह ही लागू करना, अंतर जिला स्थानांतरण में आ रही रुकावटों को दूर करना एवं शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य व लिपिकीय काम से मुक्त करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

इसे भी पढें : सहायक अध्यापक नियमावली 2022 में संशोधन के कैबिनेट मंजूरी के बाद पारा शिक्षकों में फिर से जगी नई आस

बड़ी खबर : झारखंड सचिवालय सेवा के सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों व आशुलिपिक संवर्ग के परीक्षा नोटिफिकेशन जारी

बड़ी खबर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अनुबंध आधारित शिक्षकों को भरने का दिया निर्देश

Leave a Comment