
Hazaribagh CPS Recruitment 2022 : समाज कल्याण शाखा हजारीबाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण को लेकर विभिन्न पदों में नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है।
समाहरणालय हजारीबाग (समाज कल्याण शाखा) जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवायें योजना (CPS) भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत राज्य में किशोर न्याय अधिनियम 2015 के विभिन्न प्रावधानों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण कार्यालय, हजारीबाग में जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण संस्था, हजारीबाग एवं किशोर न्याय बोर्ड, हजारीबाग में रिक्त पदों के विरूद्ध कार्य करने हेतु इच्छुक अर्हताधारी पुरुष / महिला से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यताओं के साथ झारखंड के स्थानीय होना अनिवार्य है। साथ ही झारखंड के ही किसी विद्यालय से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।
झारखण्ड के हज़ारीबाग जिला की ओर से Child Protection Services के अंतर्गत जिला लेवल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है । इच्छुक अभ्यर्थी फॉर्म ऑफलाइन भर सकते हैं।
आवेदक को आवेदन करने से पहले Notification एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए । यहां क्लीक कर पढें पुुरी करेें
इन पदों पर होनी है नियुक्ति
संरक्षण पदाधिकारी (अनारक्षित), परामर्श दाता (अनारक्षित) , सामाजिक कार्यकर्ता (अनारक्षित & BC 1), लेखपाल (अनारक्षित), आंकड़ा विश्लेषक (अनारक्षित ) आउटरीच कार्यकर्ता (BC 1) , सहायक सह डाटा ऑपरेटर (अनारक्षित)
Hazaribag CPS Vacancy 2022, Hazaribag CPS Bharti 2022
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को 10वीं तथा 12वीं झारखण्ड राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
आवेदक की उम्र की गणना 01.08.2022 के आधार पर किया जायेगा। आवेदक का उम्र कम से कम 21 वर्ष का होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन देने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा ।
आवेदन के लिए फॉर्म कैसे भरें ?
आवेदक फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
आवेदक आवेदन फॉर्म को भरने के लिए लिंक Section से फॉर्म डाउनलोड करें
इससे पहले फॉर्म को अच्छी तरह भर कर दिए गए निर्देशानुसार सभी दस्तावेजों के साथ बंद लिफाफे में करके दिए गए पत्ते पर अंतिम तारीख से 19.11.2022 पहले भेजें।
यहां करना है आवेदन जमा :
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , समाज कल्याण विभाग , कमरा संख्या : 304A तीसरा तल्ला ,समाहरणालय भवन , हज़ारीबाग पिन कोड : 825301
बड़ी खबर : रामगढ़ जिला चौकीदार भर्ती 2022 । Notification , Apply Offline