कांग्रेस ने जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव की तैयारी की पूरी, अगले माह से जिलों को मिलेंगे नये अध्यक्ष

Join Us On

कांग्रेस ने जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव की तैयारी की पूरी, अगले माह से जिलों को मिलेंगे नये अध्यक्ष

कांग्रेस ने जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव करने की तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि केंद्र में मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिये गये है।

इसके साथ ही कांग्रेस अब पूरे देश में जिला स्तर पर भी अध्यक्षों के बदलाव को लेकर कवायद तेज कर दी है।

इसी क्रम में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर नई दिल्ली गए हुए हैं और वहां प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भी मौजूद हैं।

दोनों पदाधिकारियों के दिल्ली दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों वरीय नेता नए नेतृत्व से जिलों में संगठनात्मक बदलाव की तैयारियों पर मुहर लगवाकर आगे की कार्यवाही तेज करेंगे।

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले माह नवंबर से जिलों में कांग्रेस के नए अध्यक्ष मिलने शुरू हो जाएंगे।

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार हुआ पूरा

बता दें कि जिलों में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जा चुका है। साथ ही तमाम नामों पर संगठन ने अपना मंतव्य भी तैयार कर लिया है। बताया गया कि हर जिले से औसतन आधा दर्जन लोगों के नाम अध्यक्ष पद के लिए शार्टलिस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका साक्षात्कार लिया गया।

बड़ी खबर : Holiday : राज्य के सभी कार्यालय 27 तारीख बन्द करने का कार्मिक विभाग ने जारी किया नोटिस

Leave a Comment