सूर्य ग्रहण शुरू । राँची और हजारीबाग में इस समय देख सकते हैं सूर्य ग्रहण , मौसम केंद्र ने जारी किया समय

Join Us On

सूर्य ग्रहण शुरू । राँची और हजारीबाग में इस समय देख सकते हैं सूर्य ग्रहण , मौसम केंद्र ने जारी किया समय

सूर्य ग्रहण शुरू : साल का आखिरी सूर्यग्रहण शुरू हो गया है। इस खगोलीय घटना को देश भर में देख सकते हैं। झारखंड में भी आप इसे देखा जा सकता है। झारखंड के रांची व हजारीबाग में इस ऐतिहासिक खगोलीय घटना को आप देख सकते हैं।

मौसम केंद्र रांची ने दोनों शहरों में सूर्यग्रहण देखे जाने का समय जारी की है। जारी सूचना के अनुसार रांची में 4.48 बजे से 5.15 बजे तक व हजारीबाग में 4.46 से 5.14 बजे तक देखा जा सकेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा लोगों से सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखने का आग्रह किया गया है। इससे आंख की रोशनी तक जा सकती है।

ऐसे लगता है सूर्यग्रहण

खगोल शास्त्र के मुताबिक, जब सूर्य, चंद्रमा व पृथ्वी लगभग एक सीध में आ जाती है तो इस खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि पर लगता है। 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण व तीसरा ग्रहण होगा। साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगी थी। रांची में 26 मिनट एवं हजारीबाग मे 27 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा।

ऐसे देख सकते हैं सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण को खुली आंखें से नहीं देखें । इसे सुरक्षित तरीके से एल्युमिनाइज्ड माइलर व ब्लैक पॉलीमर, शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास जैसे उचित फिल्टर का प्रयोग करके या टेलीस्कोप के द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सूर्य की छवि देख सकते हैं। भले ही चंद्रमा सूर्य के अधिकांश भाग को छुपाता है, फिर भी यह आजीवन आंखों की क्षति व अंधापन का कारण बन सकता है।

सूर्यग्रहण के दौरान यह न करें

सूर्य ग्रहण या ग्रहण देखने के लिए चश्मे की बजाय पारंपरिक धूप चश्मा पहनना सुरक्षित एवं उचित नहीं है।

अपने कैमरे से भी ग्रहण की तस्वीरें लेने से बचें यदि आपने उपयुक्त चश्मा नहीं पहना है तो यह खतरा हमेशा बना रह सकता है कि सूर्य की शक्तिशाली किरणें आपकी आंखों को चोट पहुंचा सकता है। बच्चों को भी ग्रहण खुली आंखों से ग्रहण देखने से रोकें।

बड़ी खबर : Surya Grahan 2022 : आज लगेगा सूर्य ग्रहण , जाने सही समय , इस राशि के लिए अशुभ

सूर्य ग्रहण शुरू

Leave a Comment