
Amit Malakar । Dipawali में Hazaribagh में हादसा / बड़कागांव : दीपावली की रोज सोमवार को बड़कागांव प्रखंड में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं ।
हजारीबाग रोड स्थित पूजा होटल के पास दो बाइक का आपस में भिड़ंत हो जाने के कारण 3 लोग घायल हो गए थे। राहुल कुमार, सुनील कुमार एवं यदु कुमार तीनों घायल बड़कागांव पश्चिमी पंचायत कुशवाहा मोहल्ला एवं सूर्य मंदिर के पास रहने वाले थे।
तीनों घायलों को पुलिस एसआई अजीत कुमार एवं बड़कागांव पश्चिमी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव में इलाज कराया गया। वही बादम रोड स्थित एनटीपीसी आरएनआर कॉलोनी के पास ट्रैक्टर चालक के चकमा देने के कारण बाइक सवार ऊरीमारी निवासी गौतम कुमार अनियंत्रित होकर गिर गए इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया।
वही बरवाडीह गांव के पास 13 माइल के बाइक सवार दो लोग मामूली रूप से घटना ग्रस्त हुए कितनी भोली है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत।
बड़कागांव / केरेडारी हजारीबाग आवागमन मुख्य सड़क के बीच सिकरी एनटीपीसी ऑफिस के दो मोटरसाइकिल के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो जाने से चार व्यक्ति घायल बुरी तरह घायल हो गए।
एक मोटरसाइकिल वाहन महटिकरा का है जिसका गाड़ी संख्या जेएच 02 बी ई -7570 वहीं दूसरी मोटरसाइकिल वाहन संख्या जे एच 02 ए जेड -1726 है।जिसमें 20 वर्षीय पंकज कुमार पिता भुनेश्वर महतो गरीकला निवासी की मौत हो गई।वूही सभी घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर किशोर बेदिया ने किया।वहीं कई घायलों की स्थिति को खराब देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। Dipawali
बड़ी खबर : रामगढ़ जिला चौकीदार भर्ती 2022 । Notification , Apply Offline