Search
Close this search box.

पारा शिक्षक हत्याकांड का अहम गवाह पर अपराधियों ने किया हमला

Join Us On

पारा शिक्षक हत्याकांड का अहम गवाह पर अपराधियों ने किया हमला

कोलेबिरा (सिमडेगा )पारा शिक्षक हत्याकांड : पारा टीचर मनोज कुमार हत्याकांड में अहम गवाह रणधीर कुमार पर अपराधियों ने हमला किया है। रणधीर कुमार खूंटी से भाजपा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के सांसद प्रतिनिधि भी है।बतादें कि पारा शिक्षक हत्याकांड मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का सजायाफ्ता है ।

जिसे अपराधियों ने दौड़ाकर पीटा और रिवाल्वर के बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया है। ये सभी काले कपड़े पहने और चेहरे पर नकाब लगाकर पहुंचे थे। रविवार दोपहर 1:30 बजे पांच अपराधियों ने कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया है।

घटना के बाद दुकानदारों को भी लुटा

पांचों अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार आए थे । इनमें से चार के पास हथियार था। उक्त घटना के बाद अपराधियों ने तीन अलग-अलग जगहों पर चार व्यवसायियों से 1.10 लाख रुपये की भी लूट-पाट की और चलते बने।

ऐसे हुई घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे रणधीर कुमार व गौरी प्रसाद सिंह महुआ और डोरी (एक तरह का जंगली फल) खरीद रहे थे। उसी दौरान पांच अपराधी वहां पहुंचे अपराधियों के हाथ में हथियार देख रणधीर कुमार भागने लगे। उन्हें भागता देख एक अपराधी हाथ में रिवाल्वर लेकर उनके पीछे दौड़ा, थोड़ी दूर जाकर उसने रणधीर को पकड़ा व रिवाल्वर की बट से उनके सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

दूसरी तरफ अन्य चार अपराधी व्यवसायी गौरी प्रसाद सिंह को हथियार दिखा उनके पास से पैसे का थैला व मोबाइल लूट लिया।थैले में लगभग 75 हजार रुपये थे। वहाँ से कुछ दूरी पर कुंदन कुमार नामक व्यवसायी को भी अपराधियों ने हथियार दिखा 25 हजार व मोबाइल लूट लिए। वहाँ से अपराधी बरवाडीह गांव पहुंचे व सड़क किनारे दुकान लगाये विष्णु दयाल साहू (बरवाडीह निवासी) और दलपति देवी से 10 हजार व मोबाइल लूटकर डोमटोली की ओर भाग गये। घटना के बाद रणधीर कुमार कोलेबिरा थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी।

बड़ी खबर :अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के समायोजन की तैयारी में झारखंड सरकार

Slide Up
x

Leave a Comment