हजारीबाग में वज्रपात से एक महिला की मौत, खेत के मेढ़ के पास थी खड़ी

Join Us On

हजारीबाग में वज्रपात से एक महिला की मौत

हजारीबाग

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में शनिवार को वज्रपात से एक महिला का मौत हो गई। महिला की पहचान शाहपुर निवासी अनीता देवी पति महेश राम (41वर्ष लगभग) के रूप में हुई।

हजारीबाग : अपने खेत मे गई थी गोबर फेंकने, तभी हुआ वज्रपात

परिजनों ने कहा कि अनीता देवी शनिवार की सुबह शाहपुर गांव के कुदरा स्थान नामक क्षेत्र अंतर्गत अपने खेत में गोबर फेंकने गई थी। इसी खेत में मूंग और उड़द का पौधा जो उखाड़ कर रखा हुआ था । गोबर खेत मे डालने के बाद उरद व मूंग को घर ले जाने के लिए गठर बांध रही थी इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हुई।

बारिश से बचने के वह लिए खेत के मेड़ पर ही लगा हुआ के पेड़ के पास बचने के लिए पहुंची। बारिश तेज हो गई और जोरदार बिजली चमकने के साथ वज्रपात हुआ।वज्रपात इतनी जोरदार थी कि महुआ के पेड़ को छेद कर दिया और मृतक को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद अनीता देवी बेहोश हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलती ही परिजन खेत पर पहुंचे और उसे वाहन से कटकमसांडी सीएचसी लाया जहां डॉक्टर अमित कुमार ने जांचोंप्रान्त मृत घोषित कर दिया।

आपदा राहत कोष के तहत मिलेगा मुवाबजा

इस घटना की सूचना जानकारी सीओ सह बीडीओ सविता सिंह को भी फोन पर मिली । उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष के तहत सरकारी नियम अनुसार मदद देने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की जानकारी कटकमसांडी थाना को दी गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजबल्लव कुमार ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली और पंचनामा तैयार कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। घटना के बावत उन्होंने बताया कि इस मामले में यूडी केश दर्ज किया गया है। अंत परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

बड़ी खबर :झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,दसवीं,12 वीं पास अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती के लिए vacancy

Slide Up
x

Leave a Comment