कानून का रखवाला दारोगा महिला के साथ गलत काम करते धराया, ग्रामीणों ने किया बुरा हाल
कानून का रखवाला करने वाला दारोगा एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए धराया। यह मामला झारखंड के गोड्डा जिले के राजभिठा थाना क्षेत्र के बदरिया गांव से प्रकाश में आ रहा है जहाँ ग्रामीणों की भीड़ ने एक दारोगा को एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने बंधक बना लिया।
लोगों का आरोप है कि थाने में पूर्व तैनात दारोगा (ASI 2) गांव की एक आदिवासी महिला से आधी रात को मिलने पहुंचे। जिसके बाद गांव वालों ने दारोगा को पहले पोल से बांधा फिर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना में हाल ही एएसआई रामलाल टुडू का ट्रांसफर हुआ था इससे पहले राजभिठा थाना में ही वो था। और बीती रात मंगलवार को एएसआई अपने थाना क्षेत्र से निकल महिला से मिलने देर रात राजभिठा पहुंचा , जिसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया ,फिर बंधक बना लिया। यह बात बुधवार की सुबह आग की तरह फैली गई।
इधर घटना की सूचना पर सुबह-सुबह पहुंची पुलिस बल एएसआई रामलाल टुडू को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी। जिसपर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एएसआई को कमरे में बंद कर दिया एवं कहा कि ग्रामीण स्तर से जो फ़ैसला होगा , उसपर ही पहले सहमति बनेगी तब छोड़ेंगे। सुबह से ही पुलिस के कई पदाधिकारी भी वहाँ पहुंच रहे हैं पर ग्रामीण किसी की एक नहीं सुन रहे हैं। पुलिस कुछ भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है पर ग्रामीणों से बात कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रही है।
बड़ी खबर : कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित