200 यूनीट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ, कौन ले सकते हैं इसका लाभ

Join Us On

200 यूनीट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ, कौन ले सकते हैं इसका लाभ

200 यूनीट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ, कौन ले सकते हैं इसका लाभ

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन चुनाव से ठीक पहले कई ऐसे योजनाओं का घोषणा कर रहे हैं। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनीट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ होगा। साथ ही हर माह 200 यूनीट बिजली मुफ्त मिलेगी। जे.बी.वी.एन.एल से व्हाट्सएप नंबर पर 9431135503 जुड़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना का ये है मुख्य बिन्दु

आर्थिक रूप से कमजोर घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

+ 200 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली योजना के तहत सभी तरह के शुल्क वथा Energy Charge, Fixed Charge, Electric Duty, FPPPA Charge आदि की छूट 200 यूनिट तक मासिक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी।

+ यह योजना जुलाई 2024 के बिलिंग माह से लागू की जाएगी।

433,07,294 ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

46,37,095 शहरी घरेलू उपभोक्ता लाभान्चित होंगे।

+ 200 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली योजना हेतु झारखण्ड सरकार प्रतिमाह लगभग ₹350 करोड़ सब्सिडी के रूप में झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को उपलब्ध करायेगी।

+ करीब 40 लाख घरेलू उपभोक्ता को लाभान्चित करने का लक्ष्य।

अरविन्द कुमार, कार्यकारी निदेशक (वा० एवं रा ) ने महाप्रबंधक (आई०टी०) झा0बि0वि0नि0लि0 मेसर्स फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड को पत्र लिखकर “मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना” अंतर्गत 200 यूनिट प्रतिमाह प्र मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त करने वाले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं का बकाया विद्युत विपत्र (31/08/2024 तक) माफ करने के संबंध में लिखा गया है।

“मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना” राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त करने वाले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घरेलू उपभोक्ताओं के अगस्त 2024 तक का बकाया विद्युत विपत्र राशि रू० 3620.09 करोड़ माफ करने की स्वीकृति एवं झा०बि०वि०नि०लि० को बकाया राशि रू0 3620.09 करोड़ दो वित्तीय वर्ष में विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उक्त योजना से लाभान्वित होने वाले झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के घरेलु उपभोक्ताओं की सूची संलग्न कर भेजी जा रही है। संलग्न सूची के आधार पर उक्त उपभोक्ताओं के दिनांक 31 अगस्त 2024 तक के बकाया का मिलान करते हुए उपभोक्ताओं के विपत्र में बकाये की राशि माफ (शून्य) किये जाने एवं माफ किये गये राशि को “मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना” के तहत उपभोक्ता के विद्युत विपत्र में दर्शाये जाने हेतु बिलिंग सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव दिनांक 04.09.2024 तक किया जाना सुनिश्चित करें। इस पर प्रबंध निदेशक, झा०बि०वि०नि०लि० का अनुमोदन प्राप्त है।

बड़ी खबर : झारखंड के वकीलों को हेमन्त सरकार का तोहफा,5 लाख तक इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

Slide Up
x

Leave a Comment