15 वें वित्त के काम के एवज में पंचायत सेवक 5000 घुस लेते गिरफ्तार

Join Us On

15 वें वित्त के काम के एवज में पंचायत सेवक 5000 घुस लेते गिरफ्तार

15 वें वित्त के काम के एवज में पंचायत सेवक 5000 घुस लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, पलामू के द्वारा घुस लेते एक पंचायत सेवक को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक वादी के द्वारा आवेदन दिया गया कि इनके नाम से 15वीं वित्त के तहत योजना संख्या- 57975265 है। योजना ईट सोलिंग निमार्ण का मिला था जिसमें कार्य पुरा हो गया हैं। कार्य पुरा होने के पश्चात पेमेन्ट हेतु जब वादी पंचायत सेवक अर्जुन राम से मिले तो पंचायत सेवक अर्जुन राम के द्वारा पेमेन्ट के भुगतान करने के एवंज मे 5000/- (पाँच हजार) रूपया घुस की मॉग की गयी। वादी के द्वारा किये गये कार्य के पुरा होने पर पेमेन्ट के भुगतान करने के लिए पंचायत सेवक अर्जुन राम 5,000/- रू० घुस की मॉग कर रहे है। वादी रिश्वत देकर काम नहीं करवाना चाहते थे।

उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। वादी के आवेदन एंव सत्यापनकर्ता के द्वारा मामले को सत्य पाते हुए भ्र०नि०ब्यूरो, पलामू थाना काण्ड सं0-05/2024, दिनांक-19.06.2024, धारा-7 (a) P.C. (Ammendment) Act. 2018 पंजीकृत किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू के धावादल के द्वारा दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज दिनांक-20.06.24 को प्राथमिकी अभियुक्त अर्जुन राम, उम-54 वर्ष, पिता-स्व० मुकुन्द राम, ग्राम-डुमारो, पो०-निंनरा, थाना-चन्दवा, जिला-लातेहार, सम्प्रति पंचायत सचिव, प्रखण्ड-सह-अचंल कार्यालय बालूमाथ, जिला-लातेहार को वादी से 5,000/- (पाँच हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

15 वें वित्त

बड़ी खबर : JTET नियमावली का अधिसूचना जारी, आठ साल बाद झारखंड में होगी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, ये ही कर सकते हैं आवेदन

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News