10वीं के बाद के डिप्लोमा कोर्स: यहाँ जानें कि 10वीं के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

Join Us On

10वीं के बाद के डिप्लोमा कोर्स: यहाँ जानें कि 10वीं के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

 

 

10वीं के बाद के डिप्लोमा कोर्स: यहाँ जानें कि 10वीं के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

 

Diploma Courses After 10th: आप सभी अगर जल्दी नौकरी चाहते हैं तो कक्षा दसवीं पास करने के बाद भी आप छोटे-मोटे कुछ ऐसे काम कर सकते हैं l बहुत सारे लोग जो है स्कूल जाने के बजाय कई तरह के ट्रेनिंग को करना पसंद करते हैं जिससे कि उन्हें भविष्य में नौकरी मिलने में आसानी हो l आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले हैं कि आप 10वीं के बाद भी कैसे डिप्लोमा कोर्स करके अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं l 

 

 

Diploma Courses क्या होते हैं?

यह कोर्स आप 10वीं पास करने के बाद कर सकते हैं l डिप्लोमा करने के बाद आपको आसानी से नौकरी  मिलेंगी l इस कोर्स को करने में ज्यादा खर्चा नहीं आता है l इस कोर्स को करने के लिए आप या तो सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर आराम से कर सकते हैं जबकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है l यह कोर्स ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 साल तक का होता है l आप दो तरह का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं  – पहला औपचारिक और दुसरा अनौपचारिक l 

 

 

Top 4 Diploma Courses After 10th

आज हम आपको इस पोस्ट में चार ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताने वाले हैं जो की बहुत खास है और इसे करके आप अपने भविष्य में नौकरी आसानी से ले सकते हैं l इस कोर्स में आप अपने मनपसंद  कोर्स के साथ करियर बना सकते हैं l आज के टाइम में बहुत से विद्यार्थी जो है दसवीं पास करने के बाद डिप्लोमा के कोर्स करके नौकरी आसानी से ले चुके हैं l

 

 

1)Diploma in Photography:

अवधि: 1-2 वर्ष

Eligibility-  10 th pass 

विषय: फोटोग्राफी की मूल बातें, प्रकाश तकनीक, रचना शैलियाँ, छवि संपादन, डिजिटल फोटोग्राफी

इस कोर्स के सहारे आप फोटोग्राफी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आप कोई तस्वीर किसी की खींचते हैं उसके बाद आप उस फोटो को कैसे अच्छा बना सकते हैं उसे कैसे ठीक कर सकते हैं l  इसी तरह से अन्य जानकारी आपको दी जाएगी l इस कोर्स को करने के लिए एक से दो साल तक पूरा हो जाएगा l इस कोर्स के लिए फीस कम से कम 10,000 से 2 लाख तक लगता है l 

 

 

2) Diploma in Digital Marketing:

अवधि: 6 महीने – 1 वर्ष

योग्यता: 10वीं कक्षा उत्तीर्ण

विषय: एसईओ, एसईएम, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया और ईमेल मार्केटिंग

इस कोर्स के माध्यम से आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आसानी से जान पाएंगे साथ ही आपको वेबसाइट से रिलेटेड बहुत सारी चीज बताई जाएगी l इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 6 महीने से 1 साल तक लगेगा l सभी दसवीं पास छात्र-छात्राएं इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं l इस कोर्स को आप किसी भी कॉलेज से करेंगे तो उसका फी कम से कम 20, 000 से 1 लाख तक लगेगा l इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से डिटेल मार्केटिंग में नौकरी पा सकते हैं l 

 

 

 

3)Diploma in Fashion Designing:

अवधि: 1-2 वर्ष

योग्यता: 10वीं कक्षा उत्तीर्ण

विषय: फैशन चित्रण, कपड़ा डिजाइन, पैटर्न बनाना, परिधान निर्माण

इस कोर्स में आपको फैशन के बारे में सब चीज सिखाया जाता है साथ ही आप इसे आगे चलकर के भविष्य में फैशन डिजाइनर आराम से बन सकते हैं l  साथ ही आपको इसके लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है l इसमें आप आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं l इस कोर्स के लिए आपको 50,000 से 2 लाख तक  लगेगा l सरकारी कॉलेज में इस कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा l इस कोर्स में कम से कम 1 से 2 साल का होता है l 

 

 

4) Diploma in Fine Arts:

अवधि: 1-2 वर्ष

योग्यता: 10वीं कक्षा उत्तीर्ण

विषय: ड्राइंग, पेंटिंग, मूर्तिकला, कला इतिहास

इस कोर्स को करने के बाद आप Arts के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l  कैसे चित्र बनाया जाता है पेंटिंग किया जाता है , मूर्ति कैसे बनाना है इत्यादि जैसे कई अन्य जानकारी आपको इस कोड से प्राप्त होगी l इस कोर्स को करने के लिए आपको एक से दो साल देना पड़ेगा l आप इस कोर्स को सरकारी या फिर प्राइवेट कॉलेज से आराम से कर सकते हैं l इस कोर्स के लिए आपको कम से कम 10,000 से 2 लाख तक  लगेगा l 

 

 

 

Read more 

Jharkhand B.Ed examination, Admit Card download 2024 

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News